विश्व आदिवासी दिवस यात्रा”का शुभारंभ,आदिवासी महापंचायत की तैयारी हेतु घर-घर पैदल संपर्क,

0
193
BN banswara news 1
BN banswara news 1
  1. BN-News 22जुलाई,2023को आदिवासी आरक्षण मंच के तत्वावधान में 9अगस्त को आयोजित “आदिवासी महापंचायत”की तैयारी हेतु शक्करवाड़ा के टांटिया भील तिराहे से “विश्व आदिवासी दिवस यात्रा”का शुभारंभ किया गया। आदिवासी आरक्षण मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पर
  2. प्रातः 11बजे टांटिया भील तिराहे पर एकत्रित हुए और टांटिया भील, गोविन्द गुरु,मामा बालेश्वर दयाल, बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर, भगवान बिरसा मुंडा आदि महापुरुषों की पूजा -अर्चना करके विश्व आदिवासी दिवस यात्रा का प्रारंभ किया। इस अवसर पर देशी ढोल -कुण्डी पर आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात् राजस्थान सरकार से अनुसूचित क्षेत्र के जनजाति वर्ग हेतु जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण,राज्य सेवाओं में पृथक से 6.5%आरक्षण एवं न्यूनतम उत्तीर्णांक की बाध्यता हटाने की मांगों को पूरा करने के लिए नारेबाजी करते हुए पदयात्रा प्रारंभ की। पदयात्रा के रूप में पूरी शक्करवाड़ा ग्राम पंचायत के घर-घर जाकर आदिवासी आरक्षण मंच के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जनता से संपर्क किया और 9अगस्त2023को नेशनल हाईवे 56पर शक्करवाड़ा में आयोजित प्रदेश स्तरीय आदिवासी महापंचायत में आने का निमंत्रण दिया।घर -घर पैदल चलकर पंपलेट वितरित किए और पीले चावल बांटकर महापंचायत को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों से निवेदन किया गया। सभी ग्रामीणों ने भी भारी संख्या में पहुंचकर आदिवासी महापंचायत को सफल बनाने का आश्वासन दिया।पद यात्रा शक्करवाड़ा,वाजवा आंबा,पाडला मोखा,पाडला कटारा व पाडला वड़खिया आदि गांवों में पहुंची और पाडला वड़खिया आज की यात्रा का समापन किया गया।
  3. इस अवसर पर आदिवासी आरक्षण मंच की केन्द्रीय कमेटी सलाहकार प्रो.कमलकान्त कटारा ने कहा कि सरकार 9अगस्त से पहले आदिवासी आरक्षण मंच की मांगों को पूरा नहीं करती है तो आदिवासी समाज से अपील की है कि वे विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम का बहिष्कार करें।इस अवसर पर आदिवासी सरपंचों,प्रधानों, जनपदों, जिला परिषद सदस्यों, विधायकों, सांसदों आदि समस्त जनप्रतिनिधियों व राजनेताओं से भी अपील की है कि वे आदिवासी समाज की आरक्षण की मांगों को लेकर आयोजित आदिवासी महापंचायत को सफल बनाने में योगदान दे।जो भी प्रतिनिधि इस महापंचायत को विफल करने का प्रयास करेगा आने वाले समय में समाज में उसके विरुद्ध जनजागरण किया जायेगा।दलीय राजनीति में उलझकर आदिवासी समाज का अहित करने के किसी भी कदम को आदिवासी समाज द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आदिवासी राजनेता अपने दलगत स्वार्थों के चलते परदे के पीछे रहकर आदिवासी आरक्षण मंच के कार्यक्रमों को विफल करने की साजिशें रचते रहते हैं जिससे आदिवासी समाज का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ऐसी साजिशें करने की बजाय प्रभावशाली आदिवासी राजनेताओं को आदिवासी आरक्षण मंच की मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से पैरवी करने की आवश्यकता है।डा.सोमेश्वर गरासिया ने कहा कि आदिवासी समाज को एकजुट होकर आदिवासी आरक्षण मंच की मांगों के लिए संघर्ष करने की जरूरत है।9अगस्त आदिवासी अधिकारों की आवाज बुलंद करने का सर्वोच्च अवसर है इसलिए इस अवसर को केवल उत्सव के रूप में नहीं अपितु आदिवासी महापंचायत में भाग लेकर अधिकार दिवस के रूप में मनायें ताकि सरकार तक समाज की आवाज पहुंचे। पंचायत समिति सदस्य नरेश कटारा ने भी आदिवासी महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया।इस अवसर पर जिला कमेटी सदस्य राजेन्द्र पटेल,कमल मछार, सज्जनगढ़ ब्लाक संयोजक कमलेश पारगी, बसंत गरासिया, विनोद पटेल,कालू भगत, शांति महाराज,हकसी महाराज, प्रकाश रावत, सुभाष पटेल, राजेन्द्र पारगी, धनपाल डामोर,दिलीप कलारा,अजित सिंह, पिन्टू,लक्ष्मण, राकेश ,दिनू, विनोद,विपुल,निलेश,नितेश,राजू आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे व विश्व आदिवासी दिवस यात्रा में भाग लिया। दिनांक 23जुलाई को यह यात्रा ग्राम पंचायत चणावला में पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here