नकली नोट बनाने वाले, मनीष लोधा,सचिन प्रजापत,कार्तिक शर्मा, दीपक लोढ़ा मयंक राठौड़,पुष्कर निनामा गिरफ्तार,

0
127
BN Banswara News Mirza
BN Banswara News Mirza

धार व देवास में भी चला रहे थे,[Fake indian Currency]
BN Banswara News – मध्य प्रदेश के रतलाम/सुखेड़ा/बिहार से नकली नोट लाकर रतलाम शहर में चलाने व नकली नोट बनाने के मामले में म. प्र.रतलाम शहर के साथ ही देवास, धार व मंदसौर में भी कई युवक शामिल हैं। पुलिस ने देवास जिले के 1 व धार जिले के 2 युवकों भी गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नकली नोट भी बरामद किए गए है। म.प्र.पुलिस अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से 5 को जेल भेज दिया गया है। – सचिन प्रजापत पुत्र दिनेश प्रजापत निवासी ग्राम करनावद थाना हाटपिपलिया जिला देवास हाल मुकाम गौतमनगर बालगढ़ रोड देवास, – कार्तिक शर्मा पुत्र रविंद्र शर्मा व, -मंयक राठौड़ पुत्र विजय राठौड़ दोनों निवासी ग्राम केसुर थाना सादरपुर जिला धार, एवं मनीष लोधा, – पुष्कर व मनीष के साथ शनिवार को सचिन,कार्तिक व मयंक को भी गिरफ्तार किया किया है,
नकली नोट बनाने व चलाने के मामले में पिपलौदा पुलिस ने एक सप्ताह पहले सुखेड़ा में दबिश देकर अराोपित मनीष लोधा, पुष्कर निनामा व दीपक लोधा को गिरफ्तार किया था। आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस को उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी मिली थी, जो देवास, मंदसौर व धार जिले के रहने वाले हैं।
इन पुलिस टीम ने की कार्रवाई
पिपलौटा टीआइ रेवलसिंह बरड़े के नेतृत्व में सुखेड़ा चौकी प्रभारी कुलदीप देथलिया, आरक्षक अनिल सोलंकी, राजेश पटेल आदि ने अलग-अलग जगह दबिश देकर आरोपित 25 वर्षीय सचिन प्रजापत पुत्र दिनेश प्रजापत निवासी ग्राम करनावद थाना हाटपिपलिया जिला देवास हाल मुकाम गौतमनगर बालगढ़ रोड देवास, 18 वर्षीय कार्तिक शर्मा निवासी रविंद्र शर्मा व 21 वर्षीय मंयक राठौड़ पुत्र विजय राठौड़ दोनों निवासी ग्राम केसुर थाना सादरपुर जिला धार को भी गिरफ्तार किया किया।
T I बरड़े ने बताया कि सचिन के पास से पांच-पांच सौ रुपये के 11 और कार्तिक के पास से पांच नकली नोट जब्त किए गए है। पूछताछ में पता चला है कि सचिन नकली नोट लेने के लिए पुष्कर के साथ बिहार के छपरा भी गया था। अब तक पांच लाख रुपये के नकली नोट खपाए पुलिस के अनुसार आरोपित पुष्कर व मनीष करीब पांच लाख रुपये के नकली नोट चला चुके है। सचिन व कार्तिक के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है कि वे देवास व धार जिले में व अन्य स्थानों पर कितने रुपये बाजार चला चुके हैं।आरोपितों को नकली नोट छपरा के एक व्यक्ति ने दिए थे। पुष्कर व मनीष तीसरे साथी दीपक के साथ लैपटाप व रंगीन प्रिंटर की मदद से नकली नोट सुखेड़ा में बना रहे थे। मंदसौर के युवक की तलाश की जा रही है। पुष्कर व मनीष के साथ शनिवार को सचिन,कार्तिक व मयंक को भी न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने सचिन को पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं, आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
15 जुलाई को ग्राम सुखेड़ा में आरोपित मनीष लोधा पुत्र पन्नालाल लोधा की इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान में लैपटाप व प्रिंटर की मदद से पांच-पांच सौ रुपये के नकली नोट बनाते आरोपित पुष्कर निनामा पुत्र पूनालाल निनामा निवासी ग्राम केसरपुरा (पिपलौदा), दीपक लोधा पुत्र कमल लोधा निवासी सुखेड़ा तथा मनीष लोधा को गिरफ्तार किया था।
इनके कब्जे से पांच-पांच सौ रुपये के 70 नकली नोट, एक लैपटाप, एक रंगीन प्रिंटर, नोट बनाने के पेपर, कटर, स्केल आदि सामग्री जब्त की गई थी।
न्यायालय ने दीपक को जेल भेजा दिया था और पुष्कर व मनीष को 22 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here