बांसवाड़ा जिले में मोटर साईकिल चोर गिरोह के 02 युवक शाहबाज खान और अरशद खान को किया गिरफ्तार,12 मोटर साइकिले व 3 स्कूटी बरामद,

0
191
4af03ad8 ca84 4eb6 beae ef607654df80
4af03ad8 ca84 4eb6 beae ef607654df80

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में सम्पत्ती संबंधी अपराधियों की रोकथाम व धरपकड़ के निर्देश दिये गये जिस पर कान सिंह भाटी, अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सूर्यवीर सिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक, वृत्त बांसवाड़ा के नेतृत्व में निम्न टीम का गठन किया गया ,दिनांक 22.07.2023 को प्रार्थी नारायण पिता मनोहर चरपोटा निवासी अंकलेश्वर की मोटर साईकिल नम्बर RJ 03 LS 6302 हरियाली अमावस्या के दिन कागदी पिक-अप से चोरी हो गई एवं सोमिल पिता रोशन निवासी आजाद चौक बांसवाडा की स्कूटी नम्बर RJ 23 एल.एस. 1478 आजाद चौक से चोरी हो गई, थाना कोतवाली बांसवाडा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर मामूर किये गये एवं जगह जगह दबिशे दी गई एव आ सूचना प्राप्त हुई कि शाहबाज खान पिता अब्दुल कय्युम उम्र 19 साल निवासी जिला कारागृह के पास थाना कोतवाली बांसवाडा तथा अरशद खान पठान पिता शेर खान उम्र 19 साल निवासी मदार कोलोनी थाना कोतवाली बांसवाडा शहर में मोटर साईकिले बेचने के फिराक में घुम रहे है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की धरपकड़ की दोनो आरोपियों को पकड़ा। आपियों से गहन पूछताछ करने पर बताया कि शाहबाज खान, शेर खान एवं एक विधि से संघर्षरत किशोर ने मिल कर जिले में अलग अलग जगहों से बाईक चोरी की घटनाऐं की है। जिस पर अभियुक्त (1) शाहबाज खान पिता अब्दुल कय्युम उम्र 19 साल निवासी जिला कारागृह के पास थाना कोतवाली बांसवाडा, (2) अरशद खान पठान पिता शेर खान उम्र 19 साल निवासी मदार कोलोनी थाना कोतवाली बांसवाडा को गिरफ्तार किया एवं एक विधि से संघर्षरत किशोर को डिटेन किया गया । अभियुक्तों से 11 मोटर साईकिले व 3 स्कूटी चोरी की बरामद की गई है।

a141d11f efce 45a6 a605 2811a5cb74f4
a141d11f efce 45a6 a605 2811a5cb74f4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here