BN बांसवाड़ा न्यूज़ – थाना परिसर कोतवाली बांसवाड़ा में आगामी समय में आ रहे पर्व मोहर्रम के संबंध में शांति समिति सदस्य. सीएलजी सदस्य. समस्त मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा मोजीज व्यक्तियों की मीटिंग का आयोजन किया गया, बांसवाड़ा में शांति एवं क़ानूनी व्यवस्था और भाईचारा बनाए रखने हेतु सिटी कोतवाली में आज शांति कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई ASP, कानसिंह भाटी ,SDM प्रकाश रेगर, राजतालाब थाना अधिकारी रामरूप मीणा एवं सिटी कोतवाली इंचार्ज संदीप सिंह ने सर्व धर्म के लोगो से अनुरोध किया की सभी त्यौहार मिलजुल कर आपसी भाई चारे से मनाना चाहिए, इस शांति कमेटी मीटिंग में अंजुमन सदर सोयब खान, अरविन्द डामोर, के अलवा पंचो के सदर एवं समाज के अध्यक्षो की मौजूदगी रही, जिसमे नवाब खान ठेकदार ,रियाजुद्दीन ,जवाद मकरानी ,हस्मतुल्ला खान पठान ,तुफेल अहमद सिंधी ,अंजुमन नायब सदर मकबूल खान पठान ,म. सेक्रेटरी सानू मंसूरी, जनरल सेक्रेटरी इसरत खान एडवोकेट , तस्लीम खान एडवोकेट ,इब्राहिम खान ,हकीम खान ,पार्षद जाहिद खान ,एवं मेहबूब खान ,के अलवा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिसमे सभी ने जिला पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलाया हर संभव कोशिश रहेगी की बांसवाड़ा में शांति अमन एवं भाईचारा बना रहेगा ,
