BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में जा रहे श्रावस्ती के भाजपा नेता की गाड़ी के डैशबोर्ड में कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान .315 बोर के दो कारतूस बरामद होने के बाद गाड़ी में सवार सभी पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस और एलआईयू के साथ ही आईबी ने पूछताछ शुरू कर दी है। श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में 13 जून 2023 को सेमरी चकपिहानी निवासी भाजपा नेता माता प्रसाद उर्फ करिया की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस कुल नौ आरोपितों में से सात को जेल भेजवा चुकी है लेकिन दो आरोपित अभी फरार हैं। इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भाजपा नेता के भाई-चाचा सहित अन्य लोग सोमवार को स्कार्पियो से गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में शामिल होने पहुंचे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुबह पांच बजे मंदिर गेट पर चेकिंग के दौरान उनकी गाड़ी के डैशबोर्ड में .315 बोर के दो कारतूस बरामद हुए। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने स्कार्पियो सवार सभी लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के साथ ही एलआईयू और आईबी ने पूछताछ शुरू की। वहीं श्रावस्ती पुलिस से इनके बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। शुरुआती जानकारी के यह सामने आया है कि ये सभी हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे थे। हालांकि पुलिस ने हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है। इनके आपराधिक रिकार्ड भी जांचे जा रहे हैं। इस मामले में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर गेट पर चेकिंग के दौरान एक गाड़ी के डैशबोर्ड से .315 बोर के दो कारतूस मिले हैं। गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन लोगों का कहना है कि वे श्रावस्ती के रहने वाले हैं और मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में फरियाद लेकर आए थे। उनका पता सही मिला है। अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। पूरी जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...