गुरुग्राम में महापंचायत: इमाम की हत्या में दर्ज लोगों के नाम FIR से सात दिन में हटे, नहीं तो कर देंगे चक्काजाम,दी धमकी सरपंच अंतर सिंह ने

0
456
BN Banswara News
imam ki htya par panchayat j
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN Banswara News- गुरुग्राम सेक्टर-57 में नायब इमाम की हत्या के आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई के बाद रविवार को तिगरा गांव में सर्व समाज की महापंचायत हुई। इसमें 1500 से ज्यादा लोग शामिल हुए। महापंचायत में कहा कि मस्जिद के इमाम की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो गलत है ,कह रहे है कि पुलिस ने हत्या के मामले में निर्दोष लोगों को फंसाने का आकाम किया है । चेतावनी दी पुलिस प्रशासन को कि 7 दिन में आरोपियों का नाम एफआईआर से नहीं हटाने पर चक्काजाम करेंगे । नायब इमाम मोहम्मद साद की हत्या के बाद सेक्टर-56 थाना पुलिस ने एएसआई के बयान पर 10 लोगों को नामजद करते हुए 90 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में अब तक सिर्फ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है ,
महापंचायत की अध्यक्षता तिगरा गांव के सरपंच अंतर सिंह ने की। पंचायत के दौरान सेक्टर-57 से धार्मिक स्थल को हटाने की बात कही गई। कहा गया कि जो भी युवा इस मामले में फंसे हैं, उसकी निष्पक्ष जांच हो और सात दिन के भीतर उनका नाम मुकदमे से हटाया जाए

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here