भारत बंद के समर्थन में भारतीय ट्रायबल पार्टी व भारतीय ट्रायबल टाइगर सेना के आह्वान पर कुशलगढ़ कस्बा बंद रहा ,

0
72
BN banswara news
BN banswara news
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के द्वारा भारत बंद के समर्थन में भारतीय ट्रायबल पार्टी व भारतीय ट्रायबल टाइगर सेना के आह्वान पर कुशलगढ़ कस्बा बंद किया गया जिसमें समान नागरिक संहिता का विरोध, मणिपुर घटना का विरोध, दरिंदों को फांसी की मांग, लाखों आदिवासियों को बेदखल किया उन्हें पुर्नवास, मध्य प्रदेश पेशाब कांड, राजस्थान की कांग्रेस सरकार में महिलाओं के साथ बलात्कार हत्याएं, कार्तिक भील हत्याकांड, हनिमेष भील हत्याकांड, इंद्र मेघवाल, जितेंद्र मेघवाल हत्याकांड आदि घटनाओं के विरोध में, तथा मुल्क में भाजपा की सरकार मैं दलितों आदिवासियों और पिछड़े तबके के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार शोषण के विरोध में कुशलगढ़ कस्बा बंद किया गया तथा कस्बे में सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा पैदल मार्च शांतिपूर्ण किया तथा रैली के रूप में ठीक 1:00 बजे उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें उपस्थित बीटीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजयभाई मईडा, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के दिनेश भूरिया, बीटीटीएस के जिलाअध्यक्ष नारायण निनामा , अनीता मछार मानसिंह डामोर, दीपक कटारा, जगदीश डिंडोर, शानू भाई, राहुल डिंडोर, कालू सिंह , देवीलाल, राजेश, भानु सिंह, जयसिंह जोड़ियां, सुरेश, उदयसिंह , हरीश डामोर, देवीलाल लासुण, वालसिंह रावत, विजय वसुनिया, गोविंद सैकड़ों कार्यकर्त व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here