आतंकवादी विचार धारा से जुड़े लोगो एवं दहशत गर्द संगठनो को प्रतिबंधित करने व मुस्लिम बेगुनाहो को जान से मारने के दोषियों के विरूद्ध सौपा ज्ञापन।

0
94
BN banswara news
BN banswara news

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – गोशिया मुस्लिम समाज परतापुर 01/08/2023 को सेक्टर 57 गुडगांव हरीयाणा में बजरंग दल एवं RSS आतंकवादी संगठन के लोगो के द्वारा अंजुमन मस्जिद में गोलिया चलाई गई जिसमें हाफिज मोहम्मद साबह की गोलिया से भुनकर हत्या कर दी गई तथा साथ दो मुस्लिम लोगों को गोलिया से घायल कर दिया गया तथा भारी पथराव एवं आगजनी की गई। इसी तरह मुम्बई के पालनघर स्टेशन पर जयपुर – मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन में एक आरपीएफ के कांस्टेबल चेतन कुमार ने तीन मुस्लिम यात्रीयो की खुलेआम हत्या कर दी इसके बाद कांस्टेबल ने बोला की हिन्दुस्तान मे रहना है तो वोट देना है मोदी को आज के देश मे इतनी नफरतो का जहर भर दिया गया है। जाति धर्म के आधार पर बजरंग दल एवं RSS के आतंकवादी द्वारा देश मे भय व अंशाती फैलाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। हिन्दुस्तान में गंगा जमुना संस्कृति का प्रतीक माना जाता है वहा हिन्दु आंकतवादीयो द्वारा लगातार मुस्लिम समाज के लोगों को निशाना बनाकर खुलेआम हत्याए की जा रही है जिससे मुस्लिम समाज मे भारी रोष एवं भय व्याप्त है। इस कारण समस्त मुस्लिम समाज की इस ज्ञापन के द्वारा मांग की कांस्टेबल चेतन कुमार को गिरफ्तार कर फासी की सजा दि जावे ताकी मुस्लिम समाज मे व्याप्त रोष एवं भय का समाप्त किया जा सके। यह कि उक्त कतिपय संगठनो द्वारा पहले अपने स्वयं के आदमी भेजे जाते है तथा उनके द्वारा समाज विशेष के लोगो को उकसाया जाता है जिस पर उक्त समाज विशेष के लोगो द्वारा विरोध करने पर उनके विरुद्ध ऐसी गम्भीर कार्यवाही को अंजाम देकर उन्हें मार दिया जाता है और जो बच जाता है उन्हें जेलो मे डाल दिया जाता है तथा बुलडोजर चलाकर घर तोड दिये जाते हैं। वर्तमान समय में विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय यथा मुस्लिम, जैन, सिक्ख, ईसाई, यहुदी, बौद्ध आदी समाज के लोगो को निशाना बनाया जा रहा है एवं इनके विशेष वर्षों पुराने धर्म स्थानों को निशान बनाकर उन पर कब्जा किया जा रहा है। इससे पूर्व भी बेलगावी जिले में चिकोडी तालुक में नंदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ स्थल पर विराजमान जैनाचार्य पूज्य श्री 108 कामकुमार नंदी जी मुनिराज का अपहरण कर दिनांक 05/07/2023 को निर्मम हत्या कर हत्यारो ने मृत शरीर के टुकडे-टुकडे कर बोरवेल मे डाल दिये । इस तरह आये दिन देश मे हो रही अपराध की घटनाओ से सम्पूर्ण देश मे भय व्याप्त है। जिस कारण से बजरंग दल एवं RSS पर सम्पूर्ण भारत देश में प्रतिबन्ध लगाया जावे। दोषियों के विरूद्ध त्वरीत सख्त से सख्त कार्यवाही की जावे तथा उन्हें गिरफ्तार कर फासी की सजा दि जावे ,ज्ञापन मे यह भी लिखा की अन्यथा हमे मजबूरन आन्दोलनात्मक कार्यवाही को विवश होना पडेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here