प्रवेशोत्सव एवं विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया ,

0
191
BN banswara news .
BN banswara news .
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बागीदौरा के सर्वोदय महिला महाविद्यालय में प्रवेशोत्सव एवं विश्व आदिवासी दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान निदेशक जिगर मेहता, विशिष्ट अतिथि संस्थान सचिव हर्षिता दोसी, खुश्बू जैन तथा अध्यक्षता प्राचार्य प्रेमचंद डाबी ने की। कार्यक्रम में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली छात्राओं का द्वितीय व तृतीय वर्ष की ने तिलक लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही कक्षा 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 30 छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रशंसा पत्र, प्रतीक चिन्ह व माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर व्याख्याता राहुल भट्ट के नेतृत्व में छात्राओं ने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ थीम पर नृत्य किया। इसके साथ ही रीना व संगीता दल ने आदिवासी सामूहिक नृत्य, समूहगान तथा द्वितीय वर्ष की छात्रा गायत्री गवारिया ने अपने अनुभव प्रस्तुत किये। विशिष्ट अतिथि हर्षिता दोसी ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य अतिथि जीगर मेहता ने स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्राओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने तथा मतदान संबंधित जानकारी दी। प्राचार्य प्रेमचंद डाबी ने सत्र 2023-24 के वार्षिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सदैव कुमार ने अंग दान से संबंधित वहीं रमेश चंद्र ने आदिवासी हक अधिकारों, संस्कृति सरंक्षण एवं दीपक पंड्या ने तम्बाकू नियंत्रण की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता चन्द्रकान्त डबगर एवं आभार गोपाल कृष्ण राठौड़ ने किया।

BN banswara news 13
BN banswara news 13
https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here