BN बांसवाड़ा न्यूज़ – राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय बांसवाड़ा पर बीएसटीसी द्वितीय वर्ष छात्र अध्यापक, छात्रा अध्यापिकाओं के सात दिवसीय प्रशिक्षण में समापन समारोह कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन का स्काउटिंग रीति नीति अनुसार स्कार्फ और पाग पहनाकर स्वागत अभिनंदन जिला उप प्रधान निमेष मेहता, हरिश्चंद्र कलाल एवं एडी समसा भरत पंड्या, माया सैमसन, अमिता शर्मा द्वारा किया गया।
संभागीय आयुक्त नीरज कुमार पवन द्वारा अपने उद्बोधन में सभी भावी शिक्षक शिक्षिकाओं को जीवन को बेहतर और समाजोपयोगी बनाने के 6 बिंदुओं पर अमल करने को कहा गया –
1 लक्ष्य चयन – जीवन में कभी छोटा लक्ष्य निर्धारित नही करे टारगेट ऊंचा रखे और लक्ष्योन्मुख दिशा में बढ़े।
2 क्लियर विजन – लक्ष्य चयन के बाद अपने ध्यान को इधर उधर नही भटकने दे विजन क्लियर रखे।
3 कठिन परिश्रम – जीवन में आगे बढ़ने और उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता।
4 दृढ़ विश्वास – आप अपने लक्ष्य और मेहनत पर विश्वास रखे जी तोड़ मेहनत करे प्रकृति अर्थात ईश्वर भी आपको आपके लक्ष्य प्राप्ति में सहायता करते है।
5 कुछ करने की तमन्ना – आप किसी काम को छोटा या बड़ा, अच्छा या बुरा नही माने सिद्दत से उस काम में जुट जाए आप केवल काम को अपना पैशन बना ले।
6 प्रतिदिन नया और जीवनोपयोगी सीखना – सीखने की कोई उम्र और कोई दिन नहीं होता, किसी भी दिन को आप अवकाश नहीं समझे हर सुबह रोशनी के साथ एक नया संदेश लाती है बस हम उसे समझ नही पाते।
मतदाता जागरूकता की शपथ उद्बोधन के पश्चात श्रीमान नीरज कुमार पवन ने सभी उपस्थित जनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई।
शाब्दिक स्वागत निमेष मेहता, मंच संचालन सी ओ स्काउट दीपेश शर्मा ने और आभार भरत पंड्या ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में इस मौके एडीसी माया सैमसन, अमिता शर्मा, राजमल जैन, अंवरुद्दीन शेख, दक्षा उपाध्याय, शबनम शेख, अरण्य सिंह भाटी, राजेश चौहान, संदीप जैन, महेश बामनिया, शैलेश राठौड़, अंजली, वैशाली, मनीष, अक्षय, हिनल, शिवम, खुशी, गीता, योगेंद्र, दिलराज मौजूद रहे।