भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा छोटी सरवन ने युरिया खाद में व्यापारियों द्वारा अधिकतम मूल्य लेनें व कालाबाजारी करने पर जिला कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन,

0
99
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा छोटी सरवन ने युरिया खाद में व्यापारियों द्वारा अधिकतम मूल्य लेनें व कालाबाजारी करके 266.50 पैसे में न देकर 600-700 रुपए वसूले जा रहे हैं। जिसकी कार्रवाई करने को लेकर के कृषि विभाग व जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार छोटी सरवन को दिया गया। जिसमें भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नारायण लाल मईड़ा, खेमराज डिंडोर,प्रभुलाल कटारा, चम्पालाल मईड़ा, विकास डिंडोर,पवन रावत, दिलीप मईडा़, विनोद डिंडोर, दिलीप मईडा़, बद्रीलाल खड़िया, देवीलाल मईड़ा, छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रियंका डामोर एवं कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here