BN बांसवाड़ा न्यूज – महापडाव व राष्ट्रीय राजमार्ग NM 56 जाम करने के आव्हान करने वाले आदिवासी आरक्षण मंच, जिला संघर्ष समिति बांसवाडा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पाबन्द कराया एवं अपील कर की समझाईश आदिवासी आरक्षण मंच के केन्द्रीय कमेटी सलाहकार कमलकान्त कटारा पुत्र कानजी कटारा, निवासी गांव संग्रामपुरा, पोस्ट नौगामा, जिला बांसवाडा को किया गिरफ्तार। आदिवासी आरक्षण मंच, जिला संघर्ष समिति बांसवाडा के दिनांक 25.08.2023 को महापडाव व राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने के आव्हान पर जिले में शान्ति और कानून व्यवस्था मंग होने की स्थिति पैदा होने की व संज्ञेय अपराध कारित करने की पूर्ण संभावना होने पर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बांसवाडा द्वारा जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु धारा 144 लागू कर दी गई है।आदिवासी आरक्षण मंच, जिला संघर्ष समिति, बांसवाडा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता द्वारा अपनी मांगो को मनवाने के लिये राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की स्थिति से निपटने के लिये जिला पुलिस द्वारा Proactiving Policing करते हुये 173 लोगो को पाबन्द करवाया गया है। आदिवासी आरक्षण मंच के केन्द्रीय कमेटी सलाहकार कमलकान्त कटारा पुत्र कानजी कटारा, निवासी गांव संग्रामपुरा, पोस्ट नौगामा जिला बांसवाडा को थाना कोतवाली पर गिरफ्तार किया गया है।अपील- किसी भी संगठन को संवैधानिक तरीके से अपनी मांगे रख कर अपील करनी चाहिये। अपनी मांगो को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने व बिना अनुमति के महापड़ाव का आयोजन करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
