3 आरोपी गिरफ्तार सिर कटी लाश मिली थी

0
437
1929849 untitled 53 copy
1929849 untitled 53 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – सिमरिया: बिहार के सिमरिया से एक हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 14 अगस्त को पुलिस को अधेड़ शख्स की सिर कटी लाश मिली थी. इस ब्लाइंड मिस्ट्री को सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. पुलिस ने इसके लिए एक एसआईटी की टीम का गठन किया और तीन आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. यह मामला सिमरिया के दुन्दुआ गांव का है. हत्या के मामले में पुलिस ने गौतम, मनोज रजक और इनके पिता पिटूं रजक को गिरफ्तार किया है. हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और मोटरसाइकिल भी पुलिस ने इनके पास से बरामद की. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 15 साल पहले मृतक ने उनकी बहन के साथ कई बार रेप किया था और बाद में उसकी हत्या कर दी थी. मांडू थाना में तीन चार लोगों पर मामला दर्ज कराया गया था. सभी जेल से बेल पर बाहर हैं. लेकिन गलती से मृतक का नाम छूट गया था और वो छुपकर कहीं रह रहा था. आरोपी भाइयों को अचानक वो दिखा और उसे बहला-फुसलाकर जंगल ले गए और शराब पिलाई. फिर उसका सिर काटकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कुल्हाड़ी बरामद की. आरोपियों ने कटे सिर को नदी में फेंक दिया था. तीनों आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here