श्रमिक सुरक्षा व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0
135
BN news ruidp
BN news ruidp

बासवाड़ा, राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP ) चतुर्थ चरण के अन्तर्गत बासवाड़ा शहर मे आमजन की सुविधा हेतु आधारभूत विकास के कार्य करवाये जा रहे हैं। आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता व जन सहभागिता कार्यक्रम तथा संवेदक फर्म के संयुक्त तत्वाधान मे श्रमिक सुरक्षा प्रशिक्षण व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन दिनांक 26 अगस्त 2023 को श्रमिक कैप मे अधीक्षण अभियन्ता हंस राम मीणा तथा अधिशाषी अभियन्ता अशोक जांगिड तथा सहायक अभियन्ता अशोक कुमार के मार्ग निर्देशन मे किया गया। आरयूआईडीपी कैप इकाई के सामाजिक विकास विशेषज्ञ सुजीत शरण ने बताया कि श्रमिको का किसी भी शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता हैं उन्होने बताया कि सुरक्षा ही जीवन है। इसलिए सभी श्रमिक साथी कार्य स्थल पर सुरक्षा उपकरणों का उपयोग लेते हुए कार्य करें। जिस प्रकार हम घर से सुरक्षित कार्य करने आते है उसी प्रकार सुरक्षित घर भी लौटे किसी प्रकार की लापरवाही से बचे क्योंकि छोटी सी लापरवाही बडी दुर्घटना का कारण बनती हैं। संवेदक फर्म के परियोजना प्रबंधक एम.डी. त्रिवेदी ने सभी श्रमिको से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाये यदि किसी भी श्रमिक भाई को स्वास्थ्य से संबंधित काई भी समस्या हो तो डॉक्टर साहब से जाच करवाये तथा दवाई प्राप्त करे।

डॉक्टर आर पी जैन द्वारा उपस्थित लगभग 85 अमिको की जांच की गयी तथा दवा दी गयी। संवेदक फर्म के सुरक्षा अधिकारी आशिष तथा फैजल खा ने श्रमिकों को विभिन्न सुरक्षा उपकरणों की जानकार दी. उन्होंने बताया कि बिना सूरक्षा उपकरणों के हमें काई भी परियोजना कार्य निष्पादित नही करना है। परियोजना कार्य के दौरान उपयोग में लिए जाने वाले उपकरणों की जानकार दी गयी। कार्यक्रम मे सलाहकार फर्म सीएमसी द्वितीय के अशोक कुमार अंकर सैनी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here