BN बांसवाड़ा न्यूज – मौजा लिम्बडीया निवासी प्रार्थी ने एक रिपोर्ट इसआशय कि पेश कि मेरी नाबालिग बहन मानस कॉलेज चितरी मे बीए द्वितीय वर्ष कि पढाई कर रही थी दिनांक 28.02.2023को कॉलेज मे कार्यक्रम होने से घर से सुबह निकली थी। जो शाम तक घर नही आने से मैने तथा मेरे माता पिता ने आस पास के गांवो व रिश्तेदारों एव गुजरात मे तलाश कि मगर मेरी नाबालिक बहन का कोई पता नही चला । वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सं 88 / 2023 धारा 363 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मामला महिला अत्याचार एव गम्भीर प्रवृति का होने से कुन्दन कवारिया पुलिस अधीक्षक जिला डूंगरपुर के आदेशानुसार एव निरंजन चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला डूंगरपुर के निर्देशानुसार व विक्रम सिंह वृत्ताधिकार वृत्त सागवाडा के सुपरविजन मे मन थानाधिकारी गोविन्द सिंह द्वारा टीम गठीत कर पुर्व मे नाबालिग को दस्तयाब कर धारा 363,366,344,376 (2) (ढ) भादस व धारा 5 / 6 लेगिंक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 का ईजाफा किया गया व अभियुक्त भावेश उर्फ भावेशसिहं पिता महेन्द्रसिंह उर्फ जगतसिहं मकवाणा मीणा उम्र 22 वर्ष निवासी सादोलिया थाना प्रांतीज जिला साबरकांटा गुजरात को गिरफतार किया गया तथा वाछित चल रहे अपराधियो कि धरपकड अभियान के तहत मन एसएचओ गोविन्द सिंह एव टीम द्वारा पुर्व मामुरा मुखबीरान से सम्पर्क कर दिनांक 26.08.2023 फरार वाछित अभियुक्त रमेशचन्द पिता अजमल डामोर उम्र 20 साल निवासी दरियापाडा फला लाम्बाभाटडा थाना बिछीवाडा रमेशचन्द पिता अजमल डामोर उम्र 20 साल निवासी दरियापाडा को गिरफतार किया गया अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गठीत टीम
1 गोविन्दसिहं उपनिरीक्षक थानाधिकारी
- जितेन्द्रसिंहं कानि नं 736
3 जितेन्द सिंह कानि 646
4 बशीलाल कानि न 211
5 हेमेन्द सिंह कानि न 415
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – रमेशचन्द्र पिता अजमल डामोर उम्र 20 साल निवासी
दरियापाडा फला लाम्बाभाटडा थाना बिछीवाडा जिला डूंगरपुर
पूर्व मे गिरफतार अभियुक्त – भावेश उर्फ भावेशसिहं पिता महेन्द्रसिंह उर्फ जगतसिहं
मकवाणा मीणा उम्र 22 वर्ष निवासी सादोलिया थाना प्रातीज जिला साबरकांटा गुजरात,