डेंगू से बीमार 21 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु ,भामाशाहों द्वारा 12000 हजार की राशि का सहयोग ,

0
143
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – डुंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र की गलियागोट तहसील में बड़गी गांव में गत दिनों डेंगू से बीमार एक 21 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु की घटना अत्यंत दुखमई सुनने को मिली, जिसकी खबर सोशल मीडिया में मध्यम से प्राप्त होने पर सर्व समाज सेवी संस्था एंजेल फाउंडेशन के मुकेश रावल घाटोल ब्लॉक अध्यक्ष को सूचना मिलते ही उन्होंने संस्था अध्यक्ष सुरेश कलाल को अवगत कराया ।जिस पर कार्यकर्ताओं की कमिटी द्वारा मृतक के परिवार की जानकारी ली गई जिसमे उनके पड़ोसियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतक सचिननाथ उनके पिता शंकरलाल रावल के साथ अमरनाथ में नई बन रही बिल्डिंग में एक छोटासा चाय स्टॉल चला रहे थे परिवार आर्थिक रूप से उसी पर टिका हुआ था मां आस पड़ोस के घरों में कार्य कर सहयोग देती है ,लेकिन समय के चलते तीनों डेंगू के शिकार ग्रस्त हो गए जिस पर उल्लासनगर अस्पताल में एडमिट करवाया गया जहा इकलौते पुत्र सचिननाथ की मृत्यु हो गई ,जिसकी सूचना पर एंजेल फाउंडेशन परिवार द्वारा आर्थिक रूप से सहायता करने की एक पहल की शुरुआत की गई जिसमें समाज के सभी निस्वार्थ भामाशाहों की एकता ने उन्हें संभल देने एवम् जीवन की उतार चड़ाव से लड़ने की सत्वनाओ के संग ( 12000 हजार ) रुपए की राशि सहयोग हेतु दान की गई।भामाशाहों द्वारा एकत्र राशि को संस्था कार्यकर्ताओं द्वारा उनके परिवार जन तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचा कर स्वर्गीय सचिननाथ को श्रद्धांजलि देकर परिवार को संभल दिया । जिसमें संस्था अध्यक्ष विरेन्द्र पाल सिंह चन्द्रावत करगचिया,डूंगरपुर जिला अध्यक्ष लोकेश सामरिया एवम सागवाड़ा प्रभारी जिगर सामरिया,कार्तिक कलाल नारायण खटीक नवीन खटीक गोपाल रावल,बच्चू नाथ रावल मगलरावल संकर भाई रावल आदि उपस्थित रहे।

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 25
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 25

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here