घरेलू गैस सिलेंडर ₹200 सस्ता,

0
110
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त.
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त.

BN बांसवाड़ा न्यूज – बांसवाड़ा केंद्र सरकार ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। केंद्र ने बढ़ाई सब्सिडी, उज्ज्वला , सिलेंडर 309 रुपए का मिलेगा केंद्र से 400, राज्य सरकार से 418 रुपए सब्सिडी 7 मिलेगी, जिले में 2.54 लाख उज्वला के उपभोक्ता भास्कर संवाददाता | बांसवाड़ा केंद्र सरकार ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू होगी। ये 200 रुपए सब्सिडी के रूप में उपभोक्ता के खाते में आएंगे। साथ ही बीपीएल के लिए भी 200 रुपए की सब्सिडी जारी की है। इससे पहले भी केंद्र सरकार से उज्जवला कनेक्शन धारकों को 3200 रुपए की सब्सिडी मिल रही ‘थी, अब कुल मिलाकर 400 रुपए सब्सिडी मिलेगी।
दूसरी तरफ राज्य सरकार 418 रुपए सब्सिडी दे रही है। यानी 1127 रुपए का सिलेंडर उज्जवला कनेक्शन धारकों को राज्य सरकार 500 रुपए में दे रही है, लेकिन अब केंद्र सरकार के 200 रुपए घटाने पर उज्जवला कनेक्शन धारकों को 309 रुपए में मिलेगा। वहीं बीपीएल धारक को यह सिलेंडर 509 रुपए तक का मिलेगा, लेकिन अगर राज्य सरकार अगर सब्सिडी की छूट यही जारी रहती है, तभी सिलेंडरों के रेट में कमी होगी, लेकिन दूसरी राज्य सरकार सब्सिडी में कटौती रही है। इससे पहले मार्च में हुआ था कीमतों में बदलाव 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपी सिलेंडर के दाम मार्च 2023 में 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को दामों में बदलाव किया गया था। तब भी कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थी। जून 2020 से एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है। केवल उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है। कर देती है तो फिर 500 रुपए में ही सिलेंडर मिलेगा, लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने इसकी स्थिति साफ नहीं की है। जिले में करीब 3 लाख उपभोक्ताओं को इससे फायदा होगा। जिसमें 2 लाख 54 हजार उज्जवला योजना और बाकी बीपीएल कार्डधारी शामिल हैं। पांच राज्यों चुनावों के देखते हुए सरकार अब राहत देने की कोशिश कर रही है, जहां पहले मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में उपभोक्ताओं को 500 रुपए में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर देने जा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here