श्रावणी उपाकर्म आज, पूर्णिमा कल सुबह 7 बजे तक रहेगी भद्रा के कारण जिले में 2 दिन मनाएंगे रक्षा बंधन,

0
135
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा र होने से राखी बांधने के मुहूर्त और इससे पहले श्रावणी उपाकर्म करने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जहां कुछ पंडितों का कहना है कि इस बार श्रावणी उपाकर्म 31 अगस्त को किया जाए और सुबह नया मुहूर्त में राखी बांधी जाएगी। में जत का वहीं चार ब्राह्मण समाजों के पदाधिकारियों ने सिंहवाव में बैठक कर ये तय किया है कि 30 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजे से वनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्रावणी उपाकर्म होगा। रक्षा बंधन के शुभ मुहूर्त के बारे में ज्योतिषविद पं. हिंद किशोर जोशी और ज्योतिषविद, डॉ. भवानी खंडेलवाल ने बताया कि श्रावण शुक्ल चौदस बुधवार घनिष्ठा नक्षत्र 30 अगस्त को सुबह 10.59 बजे के बाद पूर्णिमा प्रारंभ होगी। जो धना, सिंह, लुकेश, विजेश और दो लड़कियों सहित 11 लोगों को काट लिया। 7 लोगों को अस्पताल में रैबीज का इंजेक्शन लगाकर छुट्टी दे दी गई। वहीं, पांच लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बांसवाड़ा रेफर किया गया है। महिलाएं आज रोडवेज बसों में कर सकेंगी निशुल्क यात्रा रोडवेज के महाप्रबंधक भंवरलाल जाट ने बताया कि 29 अगस्त की मध्यरात्रि से लेकर 30 अगस्त को मध्य रात्रि तक महिलाओं के लिए राजस्थान की सीमा में निशुल्क यात्रा का प्रावधान है। 31 अगस्त की सुबह 7.06 बजे तक प्रभावी रहेगी। 30 अगस्त को सुबह 10.59 से भद्रा लगेगी, जो रात्रि 9.02 बजे तक रहेगी। 30 अगस्त को रात 9.05 बजे से लेकर 31 अगस्त की सुबह 7.05 बजे तक राखी बंधवाई जा सकती है, लेकिन 31 अगस्त की सुबह उदियात तिथि में पूर्णिमा होने से पूरे दिन भर राखी बांधी या बंधवाई जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here