BN बांसवाड़ा न्यूज – परतापुर राज्य सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का लाभ डडूका निवासी 102 वर्षीय कंकूदेवी जोशी को भी मिला। राउमावि परतापुर के शिविर में वृद्धा को मोबाइल दिया गया तो उन्होंने राज्य सरकार व मुख्यमंत्री गेहूं न अशोक गहलोत को धन्यवाद 54 दिया। कंकू देवी ने बताया कि इस मोबाइल पर वे रोज भजन सुनेगी, रिश्तेदारों से बात करेगी। इस मोबाइल से उसके पोता पोती ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकेंगे।