BN बांसवाड़ा न्यूज – बागीदौरा के सर्वोदय महिला महाविद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था सचिव हर्षिला दोसी, अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रेमचंद डाबी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था निदेशक जिगर जैन एवं महाविद्यालय के समस्त व्याख्याता थे। कार्यक्रम में सबसे पहले सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया तत्पश्चात छात्राओं ने सभी गुरुजनों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि हर्षिला दोसी ने बताया कि आपके जीवन में एक श्रेष्ठ शिक्षक किसी उपहार से कम नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. प्रेमचंद डाबी ने बताया कि हमारे देश में गुरु का स्थान माता-पिता से बढ़कर है तथा हमारे क्षेत्र में भी अभिवादन के तौर पर “जय गुरु” शब्द बोलकर गुरु की महिमा को प्रकट किया जाता है। विशिष्ट अतिथि जिगर जैन ने कहा कि शिक्षक स्वंय जलकर छात्रों के जीवन में ज्ञान का दीपक जलाता है। व्याख्याता राहुल भट्ट ने शिक्षक की गरिमा कुदरत तुल्य तथा रमेश पाटीदार ने वर्तमान जीवन में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका व आशीष पारगी ने विश्व गुरु भारत में गुरु का महत्व, गोपाल राठौड़ ने शिक्षक के त्याग पर अपने विचार प्रकट किए। व्याख्याता चन्द्रकान्त डबगर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक दिवस मनाने के इतिहास को बताते हुए शिक्षक वर्तमान में एक बालक के जीवन में किस प्रकार परिवर्तन ला सकता है इस पर अपने विचार व्यक्त किए। आभार व्याख्याता विनोद पटेल ने व्यक्त किया एवं कार्यक्रम में सहयोग दीपक पंड्या, जितेन्द्र सुथार, नरेश भगोरा व खुशबू पारगी ने किया।
