BN बांसवाड़ा न्यूज – विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति और परियोजना की बहनों द्वारा रामस्वरूप महाराज के एवं भाइयों के रक्षा सूत्र भारत माता मंदिर में बांधा गया और महाराज का आशीर्वाद लिया गया। विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में वीएचपी की प्रांत बाल संस्कार संयुक्त का दुर्गा वाहिनी जिला सहसंयोजी उषा आर्य मातृशक्ति जिला सहयोगी का जय सोनी दुर्गा वाहिनी जिला सहयोगी का साक्षी दक राजेंद्र आचार्य रमेश तेली कमल कैलाश आदि ने भाग लिया,
