BN बांसवाड़ा न्यूज – दिनांक 02.10.2023 जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं आरयूआईडीपी विभाग की संयुक्ततत्वाधान में शिविर का आयोजन दिनांक 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2023 तक हुसैनी चौक, मोहम्दी जमातखाना राज तालाब मस्जिद में किया जायेगा। शिविर का आयोजन उन लोगो के लिए किया जायेगा जो वर्तमान में जलदाय विभाग के उपभोक्ता नहीं है सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर खण्ड बांसवाड़ा ने बताया वीम्य में अधिक से अधिक संख्या में आकर कैम्प का लाभ उठाये, चूंकि नवीन उपभोक्ता को नियमानुसार फीस जमा कराने के बाद फेरुल, सर्विस लाईन मीटर आदि आरयूआईडीपी द्वारा निःशुल्क में लगाये जायेगा। उन्होने बताया कि नये कनेक्शन कि स्वीकृति हेतु निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी जलदाय विभाग के आवेदन पत्र आवेदनपत्र के साथ मालिकाना हक सम्बंधित दस्तावेज ( पट्टा / रजिस्ट्री / एग्रीमेन्ट/ आवंटन पत्र अथवा बेचान पत्र) की स्वय प्रमाणित छायाप्रति जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नियमानुसार निधारित शुल्क तथा राशन कार्ड, जनआधार व आधार कार्ड की छाया प्रति साथ ही साथ उन्होने बताया कि जल्द ही पुराने नेटवर्क से नये नेटवर्क मे जलापूर्ति शिफ्ट कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जिनके पास में कनेक्शन नहीं है उनको योजना का लाभ नही मिलेगा। अतः शिविर में अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर शिविर के लाभ उठाने की अपील की।
facebook.com/banswaranewsrajasthan
twitter.com/BanswaranewsI
instagram.com/banswara.news
t.me/ x844JIbs-Bc4NTU1