गांधी एवं शास्त्री जयंती पर सर्वोदय महाविद्यालय ने किया श्रमदान,

0
87
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – सर्वोदय महाविद्यालय, जूना पडारिया के बीए-बीएड तथा बीएसटीसी के छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के स्टाफ ने मिलकर महाविद्यालय से 3 किलोमीटर की दूरी पर जूना पडारिया ग्राम में हनुमान मंदिर पर जाकर श्रमदान किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मंदिर परिसर में उग रही घास को हटाकर एवं बड़े पत्थरों को एक स्थान पर रखते हुए पूरे परिसर को जल द्वारा धोते हुए सफाई की गई एव हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तथा सभी छात्र-छात्राओं का नेतृत्व महेन्द्र यादव, हिम्मतलाल, बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा रश्मि दुबे व खुशबू कलाल ने किया। सभी छात्र-छात्राएं रैली के माध्यम से मंदिर तक पहुँचे व श्रमदान किया। महाविद्यालय के स्टाफ कर्मचारी संदीप कुमार, थानु कुमार व आशीष जैन के द्वारा छात्र-छात्राओं की रैली में आगे रहकर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया वहीं शेष महेश पटेल, मोंटू योगी, सिद्धार्थ, संजय, लता मेडम, महेश डामोर, जगदीश यादव, राकेश पटेल, जितेंद्र रावल, रामजी भाई व्याख्याता ने रैली के मध्य व अंत में रहकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लक्ष्मण द्वारा रैली के दौरान पानी की व्यवस्था की गई। यह जानकारी राहुल भूरिया ने दी।

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 5
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here