BN बांसवाड़ा न्यूज – नोगामा नगर के समाज सेवी प्रदीप जैन जिन्होंने शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर की आज तक 204 वंदना कर नौगामा नगर का गौरव ऊंचा किया है साथ ही वाड़ग प्रांत में भी सबसे अधिक वंदना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है आज ,महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा होने शॉल दुपट्टा एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित कर उनका बहुमांन किया गया इस अवसर पर प्रदीप जैन ने बताया कि बचपन से ही शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर की वंदना करने के भाव थे जो प्रथम बार उसे तीर्थ पर पहुंचे चार वंदना कर मन प्रफुलित हुआ शाश्वत तीर्थ की महिमा जानने के बाद प्रतिवर्ष यह भाव आते रहे की में उस भूमि की वंदना बार-बार करु, शाश्वत तीर्थ कुल 27 किलोमीटर है 9 किलोमीटर चढ़ता 9 किलोमीटर घूमने एवं 9 किलोमीटर उतरना इस प्रकार 27 किलोमीटर की वंदना 204 बार अभी तक कर ली है एवं संपूर्ण पहाड़ की 55 किलोमीटर परिक्रमा तीन बार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है परिवार जनों का प्रोत्साहन एवं साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त होने से तीर्थ वंदना के भाव बढ़ते गए एवं जब तक यह शरीर साथ देगा बड़े भक्ति भाव से वंदना करने के भाव और हैं उन्होंने बताया कि यात्रा के समय कहीं कठिनाई भी आई एक बार तो सामने बड़ा सा अजगर भी आ गया था कोई नुकसान नहीं हुआ यह इस क्षेत्र का अतिशय है वंदना कर आज नौगामा नगर पहुंचने पर उनका हार्दिक, स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर, महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी विपुल पंचोरी सुरेश पंचोरी महावीर इंटरनेशनल शाखा के सदस्य भरत पंचोरी ,खुशपाल जैन रामलाल, राजेंद्र गांधी शाखा सचिव कैलाश मोदी राजेश पिंडारमियां संदीप जैन विनोद दोसी राकेश गांधी, संजय पंचोली आदि उपस्थित थे इस अवसर पर प्रदीप जैन के पिता रतनलाल पिडारमिया व वर्षा देवी ने सभी का आभार प्रकट किया, उनके पुत्र तुभयम ने बताया कि शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर में उनके परिवार जन एवं मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड के यात्री जो प्रतिवर्ष उनके साथ यात्रा करते हैं उनके द्वारा भी विमल समाधि परिसर में प्रदीप जैन का बहुमन किया गया था,