नवरात्रा गरबा समापन व मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया गया,

0
127
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज – बांसवाड़ा, मयूर नगर लोधा स्टाफ क्लब की ओर से चल रहे नवरात्रा पर्व का समापन हवन पाठ कर माता की मूर्ति विसर्जन व विशेष गरबा डांस के साथ किया गया। यह जानकारी देते हुए उप महा प्रबंधक लीगल व पी आर मनोज शाह ने बताया कि मयूर नगर लोधा में स्टाफ क्लब की ओर से आयोजित नवरात्रा गरबा डांस का समापन मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश दत्त तिवारी के जजमान में पंडित मनोज पाठक के द्धारा हवन पाठ कर, विशेष गरबा डांस क्लब अध्यक्ष वीना तिवारी एवं अल्का जैन कोरियोग्राफर के नेतृतव में किया गया। माता की मूर्ति का विसर्जन नाच गान के साथ सुन्दनपुर स्थित शिव मंदिर नदी में किया गया। इस अवसर पर माता की मूर्ति का श्रंगार इंद्रा भंडारी, आराधना श्रीवास्तव, प्रीति सिसोदिया, अभिलाषा टांक ने किया और रंगोली मधु शर्मा, रंगना सक्सेना, धर्मिष्ठा, अरुण कुशवाहा, अंजलि सचान ने बनाई। क्लब उपाध्यक्ष ममतेष जैन ने बताया कि दशहरा के दिन 42 फीट का रावण दहन और महिला क्लब की ओर से मेले का आयोजन एल एन जे परिवार के लिए मयूर नगर लोधा में किया जाएगा। इस अवसर पर उच्च अधिकारी अरूण वीर सिंह यादव, निमेष शुक्ला, राजेश कुमार अग्रवाल, गोपाल लाल काबरा, नवदीप, नरेंद्र भंडारी, अजय प्रकाश जैन, सतकाम श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुमार शर्मा, ए के सेनी, सुनील डाढ़, राकेश गगरानी, ब्रजेश वर्मा, संजय उपाध्याय, राहुल शेखावत, महेश मालपानी, देवेन्द्र टांक, अशोक शर्मा, योगेश सक्सेना, मुकेश सुथार, दिलीप सिंह सिसोदिया आदि सभी मय परिवार के उपस्थित थे। संचालन अभिमन्यु सिंह ने एवं स्वागत व आभार माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here