BN बांसवाड़ा न्यूज – बांसवाड़ा, मयूर नगर लोधा में बांसवाड़ा एल एन जे परिवार के लिए दशहरा पर्व पर 42 फ़ीट रावण दहन व मेला का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए उप महा प्रबंधक लीगल एवं पी आर मनोज शाह ने बताया कि मयूर नगर लोधा में स्टाफ क्लब की ओर से आयोजित रावण दहन व मेला के मुख्य अतिथि बिजनेस हेड डेनिम सुकेतु शाह, निट्स बिजनैस हेड अरविंद मौर्य तथा विशिष्ट अतिथि लोधा मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश दत्त तिवारी निट्स सुखविंदर सिंह बी एम डी गोपाल पंड्या, अरबिंद मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया मेले में एल एन जे परिवार की महिला क्लब अध्यक्ष वीणा तिवारी व इंदिरा भंडारी के नेतृत्व में महिला क्लब सदस्यों द्वारा विभिन्न चाट पकौड़े के स्टॉल व क्लब उपाध्यक्ष ममतेश जैन के नेतृत्व में फन गेम्स का आयोजन किया गया क्लब सदस्य राहुल शेखावत, छाया घोष व शशि कला विश्वकर्मा के नेतृत्व में रावण दहन हेतु रामरथ सवारी व एल एन जे परिवार के बच्चों द्वारा राम दरबार बनाकर 42 फ़ीट रावण का दहन किया गया इस कार्यक्रम में एल एन जे भीलवाड़ा ग्रुप यूनिट बांसवाड़ा, लोधा और मोरडी के सभी स्टाफ सदस्य मय परिवार के उपस्थित थे कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश दत्त तिवारी ने सभी का स्वागत व आभार माना, इस अवसर पर संजय उपाध्याय और विशाल जैन के द्वारा बनाया म्यूजिकल तंबोला सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा।
