नेपाल में भूकंप से तबाही, अब तक 128 लोगों की हुई मौत,

0
95
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त

BN बांसवाड़ा न्यूज डेस्क – नेपाल में शुक्रवार रात को आए तेज़ भूकंप में 128 लोग मारे गए हैं और 140 से अधिक घायल हुए हैं.भूकंप का केंद्र नेपाल का जाजरकोट था और इसका असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में भी महसूस किया गया. रात 11.47 बजे आए 6.4 तीव्रता के इस भूकंप में सबसे अधिक नुक़सान करनाली प्रांत के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम में हुआ है.नेपाली पुलिस के प्रवक्ता कुबेर कादायत ने बताया कि सबसे अधिक जाजरकोट में 92 और रुकुम पश्चिम में 36 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 140 से अधिक लोग घायल हैं.उन्होंने बताया, “स्थानीय क्षेत्र के सुरक्षा बलों को भूकंप प्रभावित इलाके में तैनात कर दिया गया है. सुरखेत में आठ प्लाटून और एक हेलीकॉप्टर को भी बचाव और खोज अभियान में लगाया गया है.स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक घायलों में से 30 लोगों का इलाज रुकुम पश्चिम में और 100 से ज़्यादा लोगों का इलाज जाजरकोट अस्पताल में किया जा रहा है.शुक्रवार रात आए भूकंप को 2015 में नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद सबसे घातक भूकंप माना जा रहा है.

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 3
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 3

भूकंप के बाद कई जगह पर भूस्खलन की खबरें भी हैं, जिसके चलते घायलों को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. घायल मरीजों का इलाज भेरी अस्पताल, नेपालगंज नर्सिंग होम और मेडिकल कॉलेज कोहलपुर में किया जा रहा है.अधिकारियों ने बताया कि रांझा स्थित नेपाली सेना अस्पताल, नेपालगंज पुलिस अस्पताल और भेरी अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए 105 बेड खाली कर दिए गए हैं. घायल मरीजों के लिए सुरक्षाकर्मियों को रक्तदान के लिए भी तैयार रखा गया है. करनाली प्रांत के पुलिस प्रमुख डीआइजी भीम प्रसाद ढकाल ने बताया कि भूकंप के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी प्रभावित इलाके में घायलों को बचाने में जुट गये. उनके मुताबिक बचाव के लिए करनाली प्रांत पुलिस कार्यालय से 56 लोगों की एक टीम भेजी गई है. डीआइजी ढकाल ने बताया कि पुलिस अस्पताल से दवाओं के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम भूकंप प्रभावित क्षेत्र में गयी है. उन्होंने कहा, ”कई जगहों पर भूस्खलन के कारण बचाव मुश्किल हो रहा है. हेलीकॉप्टर के मदद से लोगों को बाहर निकालने की कोशिशें भी की जा रही हैं.

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 4
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 4

नेपाल: भूकंप में पचास से ज़्यादा की मौत
13 मई 2015

क्या मुमकिन है भूकंप का सटीक पूर्वानुमान?
16 फ़रवरी 2023

2015 में आया था विनाशकारी भूकंप
नेपाल में 25 अप्रैल 2015 को 7.8 तीव्रता का ज़बरदस्त भूकंप आया था. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार इसमें क़रीब 9000 लोगों की जान गई, 10 लाख घरों को नुक़सान पहुँचा और करीब 28 लाख लोग विस्थापित हुए. विनाशकारी भूकंप में नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित कई ऐतिहासिक इमारतें ध्वस्त हो गई थीं और कई सौ विदेशी पर्यटक भी इसकी चपेट में आ गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here