BN बांसवाड़ा न्यूज – 25 नवंबर को मतदान दिवस पर मतदाताओ को बूथ केन्द्र पर सुविधाए देने को लेकर स्काउट व गाइड वाॅलेन्टियर्स प्रशिक्षण पंचायत हाल कलिंजरा , रा उ मा वि बागीदौरा व रा उ मा वि जाम्बूडी मे आयोजित किया गया ।स्थानीय संघ सचिव अश्विन जोशी ने बताया कि ब्लाक बागीदौरा व गांगडतलाई के 78 बूथो के 468 वाॅलेन्टियर्स एवं BLO ने प्रशिक्षण लिया ।जो मतदान केन्द्रो पर सेवा कार्य एवं विभिन्न दायित्वो का निर्वाहन करेंगे ।वाॅलेन्टियर्स प्रशिक्षण स्थानीय संघ सचिव अश्विन जोशी, सहसचिव सुरेश चंद्र गांधी बसंत कांत शर्मा ,दिनेश चरपोटा नरेंद्र जोशी, प्रमोद जोशी, विजेंद्र व्यास, कमल सिंह, शिवलाल गरासिया, आनंद सिंह, कमल सिंह चौहान नटुभाई गरासिया , प्रेम शंकर नट के द्वारा दिया गया पंकज जैन, विनोद जोशी, शिवनाथ सिंह, कान्तिलाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रकाश चन्द्र, भातूसिह, दिनेश चन्द्र, बसंत गर्ग, धनेश्वर पाटीदार आदि उपस्थित थे,
