जैन पाठशाला के छात्रों ने लिया संकल्प पटाखे नहीं छोड़ने का,

0
72
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त.
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त.

BN बांसवाड़ा न्यूज – नोगामा – चलो जैन पाठशाला के अंतर्गत आज प्रातः आदिनाथ मंदिरजी में जैन पाठशाला के छात्रों ने सामूहिक रूप से बड़े भक्ति भाव से वाद्य यंत्रों के मधुर स्वर लहरों के साथ भगवान की भक्ति की भक्ति के साथ भगवान आदिनाथ शांतिनाथ एवं चंदा प्रभु की पूजन की पूजन के पश्चात महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी द्वारा प्रश्न मंच किया गया प्रश्न मंच के बाद उपस्थित छात्र-छात्राओं ने दीपावली पर पटाखे नहीं छोड़ते का संकल्प लिया इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि पटाखे छोड़ने से हजारे जीवो की हिंसा होती है एवं रॉकेट चलने से आसमान में उड़ने वाले परिंदे भी घायल हो जाते हैं और पटाखों के शोर से एवं पटाखों के धुएं से पर्यावरण दूषित होता एवं पटाखों से दुर्घटना एवं आग लगे की घटनाएं भी होती है इसलिए हमें पटाखे नहीं फोडने हैं इस अवसर पर सुरभि गांधी राजेंद्र गांधी की ओर से बच्चों को अल्पाहार कराया गया जैन पाठशाला की अध्यापिका कुसुमलता नानावटी, वीणा दीदी ,आशा पंचोली, हेमा पंचोली, सुषमा पंचोली, वीणा पंचोली आशीष पंचोरी ने पूजन में सहयोग किया कुसुम लता नानावटी ने बताया कि अभी जैन पाठशाला में 95छात्रों का नामांकन है व 2550 वै निवार्ण महोत्सव के उपलक्ष में जैन पाठशाला के छात्रों द्वारा निवाण महोत्सव पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम किए जाएंगे,

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 8
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 8

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here