नौगामा में दीपावली के इस पावन पर्व पर निवार्ण लाडू चढ़ाया,

0
110
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त.
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त.

BN बांसवाड़ा न्यूज – नौगामा दीपावली के इस पावन पर्व पर आज 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नौगामा 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर नौगामा , सुखोदय तीर्थ नसिया नौगामा मैं प्रातः भगवान महावीर स्वामी के निवार्ण के उपलक्ष में प्रातः विशेष शांति धारा अभिषेक किया गया शांति धारा अभिषेक करने का प्रथम सौभाग्य दोसी क्रिया कौशिक विमल बागीदोरा, पिंडारमिया राजेश कुमार छगनलाल पिंडारमिया प्रासुख निलेश जीतमल पंचोरी विमल सागरमल को प्राप्त हुआ इस अवसर पर बड़े भक्ति भाव से भगवान महावीर स्वामी की पूजन वाद्य यंत्रों के मधुर स्वर लहरों के साथ की गई नौगामा नगर के गौरव दृष्टि नानावटी सम्यक नानावटी सांगानेर संस्थान की छात्र है वह पंडित रमेश चंद्र गांधी के सानिध्य में पूजन के अध चढ़ाए गए पूजन के बाद इंदौर निवासी जस कुमार दोसी जिनकी दीक्षा आचार्य पुण्य सागर महाराज जो सोनागिरी नगर में विराजमान है 22 नवंबर को दीक्षा होगी उनकी समाज की और से गोद भराई की रस्म की गई रस्म के बाद उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा निवार्ण काड पूजन पढ़ने के बाद बड़े भक्ति भाव से मंदिर में एवं मानव स्तंभ पर निवार्ण लाडू चढ़ाया गया निवार्ण लाडू चढ़ाने का प्रथम सौभाग्य महावीर ट्रेडर्स संदीप पंचोरी, राकेश पंचोली गांधी आदित्य दिलीप कुमार, पंचोली मुकेश जीतमल बागीदौरा दोसी, क्रिया कौशिक बागीदौरा को भारत कुमार पंचोरी को प्राप्त हुआ इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि 15 नवंबर को सुखोदय तीर्थ नसियाजी में विशाल निवाण महोत्सव मेला का आयोजन होगा निवार्ण महोत्सव मेले में समाजसेवी अनिल जैन तलवाड़ा महेंद्रजीत सिंह मालवीय हुमड समाज के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल पिंडारमिया संभाग आयुक्त पवन के नीरज डिवाइस एसपी गोपाल का सानिध्य प्राप्त होगा,

BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 16
BN Banswra News द्वारा प्रदत्त 16

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here