महिला की संदिग्ध मौत, पुलिस ने किया मर्ग कायम

0
423
1931850 untitled 142 copy
1931850 untitled 142 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – बदनावर। ग्राम पंचायत मांगलिया के गांव मोतीपुरा में मंगलवार रात घर पर 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया तथा शव स्वजन के सुपुर्द किया। मृतक महिला का नाम कमलाबाई रमेश बताया गया है। रात में पति-पत्नी सोए थे, तभी महिला के गिरने की आवाज आने पर पति ने पड़ोसियों को उठाया। कुछ देर बाद उसे उपचार के लिए यहां सिविल हास्पिटल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण कर मृत घोषित किया। अभी मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here