विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुणकुमारअड़ीचवाल ने बताया कि उक्त बैठक के अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के अध्यक्ष मांगीलाल जी बुनकर विशिष्ट अतिथि रामस्वरूप जी महाराज केंद्रीय सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद एवं मुख्य वक्ता श्रीमान अशोक जी सुथार विभाग कार्यवाहक रहे।
मुख्य वक्ता श्रीमान अशोक जी सुथार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 1062 गांव में घर-घर जाकर पीले चावल पत्रक व विग्रह का चित्र पहुंचाना है कोई भी घर छूटना नहीं चाहिए साथ ही कार्यकर्ताओं को बताया कि 22 जनवरी 2024 को अपने स्थानीय मंदिरों को सुसज्जित भी करना चाहिए मंदिर पर हनुमान चालीसा सुंदरकांड वी भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जाना चाहिए ।साथ ही मंदिरों व घरों पर पांच-पांच दीपक लगाने चाहिए ।उक्त दिवस दिवाली की तरह मनाना है। तथा अपने घरों पर ध्वज भी लगा सकते हैं
उक्त जिला बैठक में प्रान्त-विभाग व जिले के जागरण व गतिविधि के कार्यकर्ता,जिला कार्यवाह व खंड कार्यवाह,विहिप के खण्ड,जिला, विभाग स्तर और खंड स्तर के प्रमुख कार्यकर्ता श्रीमान दौलत राम भुज, कालू सिंह, मोहनलाल कलाल , दीपक , कांति डिंडोर, रमेश तेली, उमेश मुद्गल, सुभाष कलाल, नटवरलाल, भरत कुमावत, मुकेश ,जालू सिंह , प्रकाश चंद्र, मिथिलेश कौशिक गायत्री सोनी ,तरुण कुमार शंकर रतोलिया जसवंत जी राठौड़ आदि उपस्थित रहे