दूधिया रोशनी में नहाया कुशल बाग मैदान मानगढ़ कप सेमी फाइनल एवं फाइनल मुकाबले के लिए

0
1058
BN News द्वारा प्रदत्त crct
BN News द्वारा प्रदत्त crct

BN Banswara news- जिला क्रिकेट संघ बांसवाड़ा के तत्वाधान में आयोजित मानगढ़ कप द्वितीय के अध्यक्ष नटवर तेली ने बताया कि कुशलबाग मैदान सेमीफाइनल मुकाबले के लिए संपूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कल पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑल स्टार ए बनाम एमबीसी जूनियर के मध्य सांय 5:00 बजे खेला जाएगा। उसके पश्चात दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले रात्रि 8 बजे सनातन क्रिकेट क्लब बनाम ऐ जेड क्रिकेट क्लब के मध्य खेला जाएगा। आयोजन कमेटी के समस्त सदस्यों ने आज कुशल बाग मैदान को तैयारी के लिए अंतिम रूप दिया। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला हेतु आयोजन कमेटी के समस्त मनीष देव जोशी,कल्पेश जोशी, नितिन पारीख, अशोक शुक्ला, नाजुल्ला खान, वसीम खान, इमरान खान, कपिल जोशी, बुरहानी रतलामी, समीर भाई, शाहिद खान पठान, मगन काका, दिलीप दवे, राजेश खज्जा, अमित कोठारी आदि कुशलबाग मैदान में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here