BN Banswara news- जिला क्रिकेट संघ बांसवाड़ा के तत्वाधान में आयोजित मानगढ़ कप द्वितीय के अध्यक्ष नटवर तेली ने बताया कि कुशलबाग मैदान सेमीफाइनल मुकाबले के लिए संपूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कल पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑल स्टार ए बनाम एमबीसी जूनियर के मध्य सांय 5:00 बजे खेला जाएगा। उसके पश्चात दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले रात्रि 8 बजे सनातन क्रिकेट क्लब बनाम ऐ जेड क्रिकेट क्लब के मध्य खेला जाएगा। आयोजन कमेटी के समस्त सदस्यों ने आज कुशल बाग मैदान को तैयारी के लिए अंतिम रूप दिया। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला हेतु आयोजन कमेटी के समस्त मनीष देव जोशी,कल्पेश जोशी, नितिन पारीख, अशोक शुक्ला, नाजुल्ला खान, वसीम खान, इमरान खान, कपिल जोशी, बुरहानी रतलामी, समीर भाई, शाहिद खान पठान, मगन काका, दिलीप दवे, राजेश खज्जा, अमित कोठारी आदि कुशलबाग मैदान में उपस्थित रहे।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...