जिला क्रिकेट संघ बांसवाड़ा के तत्वाधान में आयोजित मानगढ़ कप द्वितीय के अध्यक्ष नटवर तेली ने बताया कि आज कुशलबाग मैदान पर पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑल स्टार ए बनाम एमबीसी जूनियर के मध्य खेला गया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आल स्टार ए क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में अमन के 34, असलुब खान के 33, रोहित रॉय के 25 रनों के योगदान से निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 156 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमबीसी जूनियर की टीम ने कालू के 16, यश के 10, नितेश बुज के 10, संजय राज भोई के 11 रनों के योगदान से 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आल स्टार ए ने 64 रनों से इस मैच को जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच असलुब खान रहे। जिन्होंने शानदार 33 रनों की पारी खेली तथा अपनी टीम के लिए तीन महत्वपूर्ण सफलताएं अर्जित की।
इन सेमी फाइनल मुकाबले के अतिथि आईजी एस परमिला , महाराज जगमाल सिंह सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी,लाभचंद पटेल, रमेश चंद्र पण्डया, तैयब मोटर्स से मुशतन शीर, योगेश्वर कॉलेज से विजय दांतला,नगर परिषद के सभी पार्षदगण, मौजूद रहे