BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बांसवाड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम में बहुत आल स्टार क्रिकेट टीम ने रोहित राय के 26,मोइन शेख के 23, सत्तार खान के 56 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनातन क्रिकेट टीम ने सुमित के 21, चन्द्राकीत के 24,सौरभ के31 , मोहित भारद्वाज के 42 , सनातन क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रशांत यादव रहे। जिन्होंने फाइनल मुकाबले में 16 रन देकर तीन महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की।
इस प्रतियोगिता के दर्शन जैन, बेस्ट बॉलर असलूब खान आल स्टार क्रिकेट क्लब, बेस्ट बेस्ट मैन सौरभ कलाल सनातन क्रिकेट टीम, बेस्ट फिल्टर एमबीसी जूनियर, मैन ऑफ द सीरीज अर्जुन कुशवाहा रहे।सनातन क्रिकेट टीम
मानगढ़ कप क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल, डूंगरपुर जिला क्रिकेट सचिव सुशील जैन, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, मनीष देव जोशी, योगेश्वर कॉलेज के डायरेक्टर के.एस. दांतला,कुबेर गोल्ड के सनत जैन, जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा आदि उपस्थित रहे।