30 जून तक लगानी होगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

0
271
BN news high sequer nmbr
BN news high sequer nmbr

Banswara एक अप्रैल 2019 से पहले खरीदे गए समस्त प्रकार के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने के लिए अंतिम तिथि 30 जून है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचन्द पारीक ने बताया कि वाहन स्वामियों अभी भी 2019 से पहले खरीदे गए वाहनों में बड़ी संख्या में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं लगवाई है। अभी भी वाहन स्वामी पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाने के लिए एसआईएएम के पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। पहले उपलब्ध नम्बर प्लेटों के साथ आसानी से छेड़छाड़ की जा सकती थी या उन्हें आसानी से हटाया जा सकता था। ऐसे इ में पुलिस एवं परिवहन अधिकारियों को किसी अपराध में संलिप्त वाहनों १ को ट्रेक करना मुश्किल हो जाता था। अब हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लग जाने से वाहनों की चोरी एवं अन्य अपराधों में कमी आएगी क्योंकि मु ये केवल एक बार ही प्रयोग की जा सकती है और वाहन में लगने के बाद 3 खुलती नहीं है,BN Banswara news MD Saeed mirza Hindustani

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here