160 बिघा भुमि रिको लिमिटेड कंपनी को आवंटित कि जिसे निरस्त करवाने को लेकर ज्ञापन दिया

0
107
WhatsApp Image 2024 05 22 at 12.05.10 PM
WhatsApp Image 2024 05 22 at 12.05.10 PM

बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा को कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बावलीयापाडा गांव कि 160 बिघा भुमि रिको लिमिटेड कंपनी को आवंटित कि जिसे निरस्त करवाने को लेकर ज्ञापन दिया। उक्त भूमि पर तीन दशकों से आदिवासी किसान खेती करके अपना व परिवार का भरण-पोषण करते हैं। लेकिन 2014_15 में सरकार ने रिको को आवंटित कर दिया गया आज उक्त भूमि पर आदिवासी किसान निवास कर रहे हैं उन्हें बैदखल किया जा रहा है जिसका समस्त ग्रामवासी ओर आदिवासी समाज विरोध करता है ओर उक्त भूमि को निरस्त करवाने की मांग करता है इसके बावजूद प्रशासन संज्ञान नहीं लेता है तो बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन ओर सरकार की रहेगी। ज्ञापन देते समय उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता विजय भाई मईडा, लालजी डिंडोर,धिरुभगत, अम्रत, दिनेश, ललिता, टिटा, बादर, सिता, मानसिंह, बाबू, राकेश,संगीला , सुनील, तोला,गोतम,गालीयां, राकेश, जोगी आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here