बाँसवाड़ा संभाग के सम्भ्रांत नागरिक अतीत गरासिया ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को अघोषित बिजली कटौती पर लिखा पत्र,विभाग के अधिकारियों के सीयूजी नंबर्स सार्वजनिक करने की माँग

0
143
atit garasiya26.5.24
atit garasiya26.5.24
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

बाँसवाड़ा संभाग के सम्भ्रांत नागरिक एवं आमजन से जुड़े मुद्दों पर मज़बूती से अपनी बात रखने वाले उच्च शिक्षित जनजाति युवा अतीत गरासिया ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को पत्र लिखकर बिजली की अघोषित कटौती, बार बार बिजली ट्रिपिंग, बाँसवाड़ा संभाग के शहर मुख्यालय एवं विशेष ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट गहराने के संदर्भ में अपनी बात रखी है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली संकट गहराया

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है की बाँसवाड़ा ज़िले के ज़िला मुख्यालय सहित विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई घंटों तक अघोषित बिजली की कटौती से बिजली संकट गहरा रहा है जो की बहुत गंभीर विषय है। ईस भीषण गर्मी में लगातार बिजली कटौती एवं बार बार हो रहे ट्रिपिंग से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड रहा है लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे है। जो विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकार नियम 2020 की अवहेलना है।

ग्रामीण क्षेत्रों में तो जीना मुश्किल हो गया है वहाँ पूरा दिन पूरी रात कई घंटों तक लगातार बिजली की अघोषित कटौतियाँ की जा रही हैं। जो टोल फ्री नंबर्स है वह लगातार शिकायतों की एंट्रिज के चलते बंद कर दिये जा रहे हैं। अधिकारियों के सीयूजी नंबर्स स्विच ऑफ़ कर दिये जा रहे हैं। जबकि रख रखाव बताकर गर्मी के मौसम एवं बारिश से पूर्व कई घंटों बिजली काट दी जाती है। जबकि उन मौसम के आते ही समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है। बारिश में तो यह आलम रहता है की हवा चलते ही कई घंटों बिजली चली जाती है महोदय इन बातों पर यदि बारीकी से गौर किया जावे तो यह बिजली उपभोक्ताओं को भ्रमित करने जैसा है जो बिजली सप्लाई की विश्वसनीयता पर सीधे सीधे सवाल खड़े कर रहा है।अपने नैतिक कर्तव्य के प्रति ये विभाग क्या ज़िम्मेदारी निभा रहा है। फ़ोन नहीं उठाना, जवाब नहीं देना, टोल फ़्री नंबर्स को बंद कर देना, अधिकारियों के पास जवाब नहीं होना की क्यूँ बिजली बंद है। यदि सप्लाई लोड आता है तो समय रहते रख रखाव के दौरान क्या ध्यान रखा गया? विशेष बिंदु अघोषित कटौती जो आज पूरे संभाग का सबसे बड़ा सवाल बन गई है।उन्होंने अपने पत्र में यह भी निवेदन किया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. एवं सिक्योर प्राईवेट लि के ज़िम्मेदार अधिकारियों के मोबाईल नंबर एरिया वाईज समाचार पत्रिकाओं में सार्वजनिक किये जावें ताकि समय आने पर शहर/ ग्रामीण नागरिक उनसे सीधे संपर्क कर अपनी समस्या को रख सकें और उसके समाधान हेतु अपनी बात रख सके।गरासिया ने कहा की ये निवेदन पत्र बाँसवाड़ा संभाग का एक नागरिक होने के नाते आपके समक्ष इसीलिए रख रहा हूँ क्यूँकि आप बाँसवाड़ा संभाग के वह उत्कृष्ट भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है जो हमारे प्रमुख प्रशासक है। जिनसे आमजन अपनी उम्मीद रखता है की आपके होने से समस्या का समाधान ज़रूर होगा।BN Banswara News Mirza Hindustani

https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here