परतापुर गढ़ी नगर पालिका के-BJP-बोर्ड ने कांग्रेस के पार्षदों से किया भेदभाव

0
990
BN News Gadi Partapur
BN News Gadi Partapur

बांसवाड़ा – परतापुर गढ़ी नगर पालिका में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने BSNL विभाग के पास 15 लाख रुपए का टेंडर गार्डन बनाने के लिए पास किया था,मगर इस गार्डन का निर्माण ,पूर्ण होने पर दिनांक 8.7.2024 को उद्घाटन कर दिया , इसमें नगर पालिका बोर्ड भाजपा के द्वारा कांग्रेस के पार्षदों को उदघाटन में ( निमंत्रण) की सूचना नहीं दी गई, जिसका समस्त कांग्रेस पार्षदों ने विरोध किया पार्षद किशोर कुमार बुनकर ने विरोध जताते हुवे आरोप लगाया की छुपके से उद्घाटन कर दिया गया भाजपा विधायक कैलाश मीणा की मोजुदगी में , एवं भाजपा की ओर नगरपालिका प्रशासन की मिली भगत से इसमे छुपके से उद्घाटन करने के पीछे कुछ मिलीभगत की बु भी आ रही है , साथ ही गढ़ी गार्डन की तर्ज पर धर्मशाला मंदिर परतापुर पर बड़े गार्डन निर्माण की मांग रखी, एवम समस्त कांग्रेसी पार्षद परतापुर गढ़ी ने विरोध जताया

WhatsApp Image 2024 07 09 at 12.38.24 PM
WhatsApp Image 2024 07 09 at 12.38.24 PM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here