INDIA -हाथरस भगदड़ में भक्तों की मौत पर : SIT रिपोर्ट में भी भोले बाबा को क्लीनचिट, लेकिन SDM समेत 6 अफसर सस्पेंड और बाबा बेकसूर
हाथरस भगदड़ मामले पर SIT ने आज यूपी सरकार को 900 पन्ने की रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद SDM, CO समेत 6 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया। उप्र सरकार ने रिपोर्ट से 9 विशेष बातों का जिक्र किया,और एक विज्ञप्ति जारी की, जिसमें कहीं भी भोले बाबा का नाम नहीं है। शायद इसीलिए बाबा का नाम भी FIR में दर्ज नहीं किया था, और आयोजकों और प्रशासनिक अधिकारियों को ही लापरवाह बताया गया। इस तरह जिला प्रशासन के बाद सरकार से भी, जी हां भोले बाबा को क्लीन चिट दे दी ,और साथ ही साजिश की भी सम्भावना जताई,