बांसवाड़ा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान “एक पौधा मा के नाम “को आगे बढ़ाते हुए आज प्रताप सर्किल पर कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा विभिन्न प्रजाति के अलग-अलग पौधे महिलाओं पुरुषों को निशुल्क वितरित किए गए। 5 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पौधा मां के नाम से अभियान शुरू किया था, और बारिश में सभी से कम से कम एक पौधा लगाने का अपील कि,
इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज पूरे जिले में निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम में संस्थान की अध्यक्ष सोनू अग्रवाल ने कहा कि जो हमारे देश के प्रधानमंत्री ने अपील किया उसे हम आज आगे बढ़ाते हुए पौधा लगाने की शुरुआत कर रहे हैं। सभी को एक पौधा लगाना चाहिए और उसे बचाने के लिए भी काम करना चाहिए पौधा से जब फल हो तो उसे खुद खाए और दूसरे को भी खिलाएं पेड़ पौधा रहेंगे तो पर्यावरण भी सही रहेगा और पानी का भी बचाव हो सकेगा। वही राची नायर किरण पूर्णिया ने कहा की हम हर बार वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाते हैं। हमने अलग से कॉलेज स्कूल और खाली जगह पर पौधा लगाने का कार्यक्रम किए हे। इस अवसर पर अतिथि के रूप में नगर के युवा समाजसेवी विकेश मेहता, पर्यावरण प्रेमी सज्जन सिंह राठौड़ एवं पूर्व नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकर लाल यादव एवं नाथूलाल, रेखा कंसारा अंजलि खरबंदा, खुश लता भट्ट,सोनिया छाबड़ा उपस्थित रहे, सभी ने पोधा वितरण करने में वह उनकी सुरक्षा का जिम्मा दिलाने में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर 20 प्रजाति के अलग-अलग प्रकार के पौधे वितरित किए गए जिन की लंबाई 2 से 3 फीट थी। आभार प्रदर्शन सोनू अग्रवाल द्वारा दिया गया।