BN बांसवाड़ा न्यूज़ – अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति व जनजाति छात्र संघ की ओर से जिन छात्र छात्राओं का बीए थर्ड ईयर एवं बीएससी थर्ड ईयर का विश्वविद्यालय द्वारा जो परिणाम जारी किया उसमें अधिकतम विद्यार्थियों का पूरक एवं फेल बता रहा है जिसको लेकर छात्र संघ के जिला अध्यक्ष कांतिलाल निनामा के नेतृत्व में छात्र संघ के पदाधिकारीयों ने विश्वविद्यालय परिसर में एकत्रित होकर छात्र-छात्राओं के साथ नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन दिया जिसमें आश्वासन दिया कि जिन विद्यार्थियों के मार्कशीट में फेल या सप्लीमेंट्री बता रहा है वहां परीक्षा नियंत्रण कक्ष में अपनी मार्कशीट की कॉपी जमा कर दे एवं जो विद्यार्थी नहीं आ सकते हैं वहां रिवोल्यूशन का फॉर्म भर दे उनका परिणाम पीटीईटी काउंसलिंग के पहले जारी कर दिया जाएगा इस दौरान छात्र संघ एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशिफ खान एवं पदाधिकारी ने कुलपति से मांग की छात्र संघ चुनाव भी होने चाहिए,
इस दौरान जितेन्द्र डोडियार, निकेश चरपोटा, विकास मईड़ा, राहुल कटारा, बादल बामनिया, गोरव वडेरा, विनोद निनामा चांदमल राणा, रिकलेश डामोर, मुकेश डिन्डोर, दिलीप निनामा , किरण कुमार, रेणुका, पुष्पा आदि विधार्थी उपस्थित रहें