जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षा संगोष्टी बांसवाड़ा,वाकपीठ व् CPR से लोगों का जीवन के कैसे बचाए

0
98
WhatsApp Image 2024 07 20 at 7.56.54 PM
WhatsApp Image 2024 07 20 at 7.56.54 PM

बांसवाड़ा -जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षा संगोष्टी 3 दिवसीय कार्यक्रम बांसवाड़ा के हरिदेव जोशी रंगमंच में आयोजित हुवा ,जिसमे लगभग 400 से अधिक PTI शारीरिक शिक्षको ने भाग लिया , इस कार्यक्रम का आज समापन हुवा ,जिसमें मुख्या अतिथि बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन एवं जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव , व् पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला रहे , तो वही जिला शिक्षा अधिकारी मावजी खांट व् CDEO शम्भू लाल नायक , जिलाध्यक्ष विनोद पानेरी, रामसिंह चौहान, लक्ष्मीनारायण टेलर, युसूफ मिर्ज़ा उपस्थित रहें ,तो वही एवं डॉ मुनव्वर हुसैन व् डॉक्टर मालोत ने हार्ट अटेक आने पर घर पर – CPR से लोगों का जीवन के कैसे बचाए , डमी डेमो एवं संगीत के माध्यम से बताया , अंत में जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव ने भी कहा खेलों को दोस्त बनाना चाहिए , अब सुनते है रामसिंह चौहान ने क्या कहा

शारीरिक शिक्षकों की वाकपीठ सम्पन्न हुवा
बांसवाड़ा -जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेलों को दोस्त बनाना चाहिए। इसके लिए खेल मैदानों में हलचल बढ़ाना पड़ेगी शारीरिक शिक्षक अनुशासन का प्रहरी होता है। सम्मान भी उनको मिलता है जो मेहनत करता है। परिश्रम के बिना सफलता सम्भव नहीं है। सकारात्मक सोच के साथ छात्रों को आगे बढ़ाते रहे ,
जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षा संगोष्ठी (मा. शि. वि.) बांसवाड़ा द्वारा हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया .
बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने शारीरिक शिक्षकों से छात्रों को खेलों के संचालन नियमित करने का आह्वान किया। जिला शिक्षा अधिकारी मावजी खांट ने कहा कि शारीरिक शिक्षकों ने 3 दिवसीय आयोजन के घटकों में गम्भीरता से भाग लिया। विशिष्ट अतिथि सीडीईओ शंभूलाल नायक ने शारीरिक शिक्षकों को खेलों के संचालन के लिए ऑनलाइन अपडेट रहने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में वाकपीठ अध्यक्ष वीरचन्द मई, शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद पानेरी ने विचार व्यक्त करते हुए शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग की। गीत कभी अलविदा ना कहना यूसुफ मिर्जा ने गुनगुनाया तो मंच बैठे अतिथियों भी खूब तालियां बजाई , संगीत व आरुषि पंचाल व साथियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। डॉक्टर मालोत ने सीपीआर की विस्तृत जानकारी दी। इसमें भुवनेश्वरी मालोत व रेड क्रोस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ मुनव्वर हुसैन के साथ । कार्यक्रम में मानशंकर गरासिया, अनिशा जैन, राकेश जोशी, कपिल जोशी, अचल मालोत, लक्ष्मीनारायण टेलर, बापूलाल माली, अविनाश चौबीसा, रुक्मणि गरासिया, रफीक मोहम्मद,कांतिलाल डामोर, दिनेश्वरी पाठक, कमलेश्वर सिंह, भूषण त्रिवेदी, राजेश भगोरा ने किया। कार्यक्रम का संचालन रामसिंह चौहान ने किया। आभार सीबीईओ रेखा रोत ने व्यक्त किया। पहले सत्र में विभिन्न खेलों की वार्ताएं एवं जानकारियां दी गई । इसके बाद इस सत्र में सेवा निवृत्त होनेवाले नन्दा दवे, नरेन्द्रसिंह, रणछो गोयल, रुक्मणि गरासिया, मानशंकर गरासिया, प्रमोद भट्ट, धनेश्वर डामोर, हंसराज, जयसिंह राठौड़ , मधुबाला मीणा, नरेश उपाध्याय, शिरिष भावसार, नवनीत पण्डया, रामलाल निनामा, रतनलाल जांगिड, लक्ष्मीनारायण पण्डया, भोपालसिंह रजावत, अरुण चौबीसा का उपर्णा व् , पगड़ी पहनाकर कर अभिनंदन किया।BN बांसवाड़ा न्यूज़ को ये जानकारी रामसिंह चौहान ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here