भारत किसान संघ जिला बांसवाड़ा की बैठक विट्ठल देव भगवान मंदिर परिसर

0
533
kisan sabha BN News Banswara
kisan sabha BN News Banswara

बांसवाड़ा न्यूज़ राजस्थान – भारत किसान संघ जिला बांसवाड़ा की बैठक विट्ठल देव भगवान मंदिर परिसर में प्रांत उपाध्यक्ष रणछोड़ भाई के सानिध्य में आहुत की गई निम्न योजनाओं के बारे में सभी को अवगत करवाया अभी सभी किसानों को जन आधार खाता सेंडिंग योजना के तहत जिन-जिन व्यक्तियों के नाम कृषि भूमि में है उनकी कृषि भूमि से जन आधार लिंक किया जाना है,और सभी काश्तकारों से निवेदन है कि अपनी जमाबंदी नकल के साथ जन आधार कार्ड लेकर संबंधी हलका पटवारी से संपर्क करें और अपने खाता से जन आधार जुड़वाना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में राज्य सरकार द्वारा दे समस्त प्रकार के लाभ तथा एसपी, केसीसी क्रॉप, इंश्योरेंस, बीमा क्लेम, फसल खराब, मुआवजा, भूमि के क्रय विक्रय एवं भूमि कृषि भूमि संबंधी अन्य योजना इत्यादि लाभ सीधे ही जन आधार से जुड़े खाते में उपलब्ध करवा सकें इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें,
वक्ताओं में जिला कोषाध्यक्ष कालूराम तहसील अध्यक्ष बागीदोरा अर्जुन भाई केशव लाल, गोविंद राम, दलजी भाई, बोरी किसाने की समस्या के बारे में अपने विचारो मे कहा,किसान संघ के ग्राम इकाई हर गांव में अति आवश्यक है तो ही किसानों का भला हो सकता है किसान संघ मजबूती से आगे बढ़ सकता है अंत में केशव लाल तहसील मंत्री चोखला ने भी अपने विचारों में ग्राम समितियां के बारे में बताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here