अजमेर दरगाह की तस्वीर बनाई वागड़ की बेटी शिफ़ा हुसैन ने,जो आज दरगाह कमेटी ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजुजू को भेंट की अकीदत के साथ

0
319
shifa husain by penting dargah
shifa husain by penting dargah

बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -अजमेर शरीफ ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती दरगाह में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पीएम मोदी की ओर से चादर पेश की ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813 वें उर्स के अवसर पर भेजी गई चादर आज केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के साथ अजमेर दरगाह में चढ़ाई, एवं अजमेर आगमन पर उनका स्वागत सत्कार किया,इस दौरान दरगाह वेब पोर्टल और गरीब नवाज ऐप भी लॉन्च किया गया
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ,कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत , भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी भी उपस्थित रहे।अल्प संख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हामिद मेवाती,इरफ़ान खान,खास बात ये रही कि दरगाह कमेटी ने जो ख्वाज़ा साहब की तस्वीर किरेन रिजुजू को भेंट की है वो बांसवाड़ा की बेटी वागड़ की कलाकार शिफ़ा हुसैन D /O शराफत हुसैन मेवाफरोश की बिटिया है, ये तस्वीर शिफ़ा हुसैन ने अजमेर में प्रदर्शनी में बना कर दरगाह कमेटी को भेंट की थी,और आज इत्तेफाकन ये ही खूबसूरत तस्वीर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजुजू को सौंपी है दरगाह कमेटी ने जो अब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचेगी ,है ना वागड़ वासियों के लिए गौरव की बात ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here