5 हज़ार युवा मित्रों को खुशियाँ देने का आव्हान,ग्रामीण युवाओं ने मुख्य मंत्री शर्मा से किया जिला कलक्ट्रर बाँसवाडा को ज्ञापन

0
427
5 hajar yuva mitra 1
5 hajar yuva mitra 1

बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा की रिपोर्ट – बांसवाड़ा – 5000 राजीव गांधी युवा मित्रों को अटल प्रेरक के रूप में समायोजित करने हेतु
युवा मित्र जिला कमेटी के सदस्य बलवंत सिंह मछार ने बताया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई के नाम से अटल प्रेरक लगाने की जनकल्याणकारी घोषणा की गई है जिससे कि अंतिम छोर पर बैठे प्रत्येक व्यक्ति तक राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सकें। इसी संदर्भ में युवा मित्र संघर्ष समिति आपसे अपने 5000 कुशल एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार में दक्ष युवा मित्रों की टीम हेतु निवेदन करना चाहती है कि राजस्थान के हम 5000 युवा मित्रों की टीम आपकी मंशा अनुसार आमजन तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने में एवं लाभ दिलवाने में पूर्ण दक्षता एवं अनुभव भी रखती है। जिन्होंने लगभग दो वर्षों तक तन मन से राजस्थान एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति पर बैठे प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य भी किया था।लेकिन गत वर्ष सरकार द्वारा हमारी सेवाएं समाप्त कर दी गई थी, जिससे हमारे 5000 युवा मित्रों के परिवार पर बहुत आघात पहुंचा था। अतः इसके चलते प्रदेश के सभी 5000 युवा मित्रों ने अपने परिवार और भविष्य की चिंता को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से शहीद स्मारक पर 72 दिन धरना दिया, आमरण अनशन किया, इस दौरान अबतक हमने हमारे दो साथियों को बेरोजगार हो जाने की वजह से तनावग्रस्त होने के कारण खोया दिया, काफी दिव्यांग पुरुष एवं महिलाएं संग छोटे छोटे बच्चे आदि भी ने भी निरंतर धरने में भूखे-प्यासे बैठ सरकार से गुहार लगाई। एवं अन्ततः सरकार का ध्यानाकर्षित करने हेतु जयपुर में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। तत्पश्चात 16 मार्च 2024 को सरकार द्वारा युवा मित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल का वार्तालाप हुआ, जिसमें वहां पर मौजूद CM शर्मा के मुख्य सचिव सिद्धार्थ सिहाग , तत्कालीन जयपुर कलेक्टर, एवं विभिन्न विभाग के अन्य संबंधित गणमान्य अधिकारीगण की मौजूदगी में विवेकपूर्ण निर्णय लेते हुए आदर्श आचार संहिता के समाप्ति पश्चात बिना मुकदमा लगाए पूर्व में लगे सभी युवा मित्रों को नए सिरे से पुनः बहाल करने का आश्वासन दिया गया। परंतु अबतक ना तो बहाली ही की गई साथ में हमारे कुछ साथियों के ऊपर गंभीर मुकदमें भी दर्ज कर दिए गए। आज के समय में बेरोजगार होना किसी श्राप से कम नहीं है। बेरोजगारी कैंसर से भी गंभीर बीमारी है।
युवा मित्र संघर्ष समिति सभी 5000 युवा मित्रों के परिवार की तरफ से आपको विश्वास दिलाती है कि हम सभी आपकी मंशा अनुसार जनकल्याण में पूर्ण भागदारी निभाएंगे एवं राजस्थान की ही नहीं केंद्र सरकार की भी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर बैठे प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचकर लाभ दिलवाएंगे।
हमारी समिति से विनम्र आग्रह एवं मांग करती है कि हम सभी 5000 युवा मित्रों के उज्ज्वल भविष्य एवं बेरोजगार होने से परिवार पर आए जीवन यापन के आर्थिक संकट को देखते देखते हुए युवा हितैषी निर्णय लेते हुए सभी 5000 युवा मित्रों को देने की कृपा करें। अटल प्रेरक के रूप में समायोजित कर खुशियो लौटा देवें, रोटी देने वाला भगवान से कम नहीं होता है और यदि आप हमारे परिवार को रोटी देंगे तो हम पूरे समर्पण के साथ नतमस्तक हो आपके द्वारा दी जाने वाली जिम्मेदारियों का पालन करेंगे। युवा मित्र संघर्ष समिति ने कहा,इस अवसर पर विनोद डामोर युवा मित्र संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष, पवन कुमार चरपोटा, बलवंत सिंह मछार, मुकेश पारगी, अरविन्द पारगी, ईश्वर लाल मछार, दिलीप, किशोर मईडा, दिलीप चरपोटा, बसंत लाल मछार, शंभुलाल, अरविंद राजेश आदि युवा मित्र मौजूद रहें,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here