बांसवाड़ा मानगढ़ क्रिकेट कप फाइनल मैच,सनातन क्रिकेट एकेडमी ने 9 विकेट से वागड़ क्रिकेट एकेडमी को हराया

0
291
BN Banswara News
rajasthan

बांसवाड़ा ब्यूरों चीफ सईद मिर्ज़ा की रिपोर्ट – बांसवाड़ा जिला क्रिकेट ओर से आयोजित मानगढ़ कप सीजन-3 का फाइनल मैच बुधवार को कुशलबाग मैदान पर खेला गया। फाइनल मुकाबला वागड़ क्रिकेट एकेडमी औ सनातन क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। सनातन क्रिकेट एकेडमी विजेता रही।
इस कप के तीनों सीजन के तीनों मैच लगातोर इसी एकेडमी ने जीतकर जीत की हैट्रिक लगाई है। टॉस जीतकर सनातन क्रिकेट एकेडमी ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी क्रिकेट एकेडमी की टीम 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें बेट्समैन कुणाल पाठक ने 27 और हर्षिल राव ने 20 रन बनाए। कुणाल पाठक ने कमेंट्री बॉक्स के ऊपर से गगनचुंबी सिक्स लगातार सभी को चौंका दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनातन क्रिकेट अकादमी के कमल कटारा ने 34 और सुमित पटेल की 54 रनों की जोरदार पारी ने मुकाबले
विजयी नायक- मैन ऑफ द मैच पीयूष कलाल, 11 रन देकर चार विकेट लिए, वागड़ क्रिकेट एकेडमी को 100 रन पर ही ऑलआउट किया
ये रहे टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी हर्षिल रावः प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रोहित कलालः बेस्ट बैट्समैन पटेल बेस्ट विकेट कीपर मुकेश प • सभ्य धीरावतः बेस्ट गेंदबाज • नयन मईड़ाः बेस्ट फिल्डर
फेयर-अवार्डःक्रिकेट- केजीएच टीम कुशलगढ़ प्ले रेनबो क्लब,क्रिकेट
को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच पीयूष कलाल रहे, जिन्होंने अपनी टीम के लिए 11 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटखाए। पीयूष की अच्छी बॉलिंग के कारण वागड़ क्रिकेट एकेडमी 100 रन पर ही ढेर हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here