पेसा गांव सभा बैठक का आयोजन कुशलगढ़ में

0
300
Banswara News Mirza Pesa act
Banswara News Mirza Pesa act

कुशलगढ़ से देवीलाल भूरिया की रिपोर्ट – गांव सभा बांसडी ग्राम पंचायत काकनवानी तहसील कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा (राज) में गांव सभा बैठक का आयोजन किया गया गांव बांसडी के सभी ग्रामीणों ने डोल बजाकर सारे एकत्रित हुए महिलाओं पुरुष युवा साथियों ने मिलकर गांव सभा का गठन किया गया, पांचवीं अनुसूची को धरातल पर कियान्वयन को लेकर अपने गांव में अपना राज कायम करने एवं पेसा कानून हमारे गांव में हमारा राज या आदिवासी स्वशासन कानून को धरातल पर कियान्वयन को लेकर के बात की और अपने गांव के नियम भी बनाए।गांव में शादी विवाह में फिजूलखर्ची पर पाबंद किया, दारू, डीजे, दहेज़ प्रथा, पर लगाम लगाया एवं गांव में शांति समिति का गठन किया। वन प्रबंधन समिति का भी गठन किया,गांव सभा इन सारी समितियों सरकारी गैर सरकारी संस्था संगठन गांव कि विद्यालयों आंगनवाड़ी पर निगरानी रखने का निर्णय लिया गया,गांव सभा के मार्गदर्शन दिशा निर्देश देने के लिए हमारे मेहमान उदयपुर से पधारे आस्था संस्थान उदयपुर के संरक्षक भंवर भाई एवं संवैधानिक मूल्यों पर कार्य करने वाले फेलो समन्वयक डॉ भरत माली एवं पचिम बंगाल से निकिता एवं वागड़ मजदूर किसान संगठन कुशलगढ़ के संयोजक सन्तोष डोडियार, एवं सभी संवैधानिक मूल्यों को लेकर कार्य करने वाले सभी फेलो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया गांव सभा अध्यक्ष शंकरलाल भुरिया, सचिव फतेसिह ,जोगी भाई, गांव का मुखिया नाथू भाई मईडा, तोलिया गलाल भाई उदयसिह, नरसिंह, जालम सिंह,भुरिया पिदिया मानू बाबू, माना ,कांता ,रमली, रिना सुनिता, भुरिया, रसली, एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकली फला बांसडी के प्रधानाचार्य वालसिंह मईडा बहादूर रमेश कई सैकड़ों महिला पुरुषो ने भाग लिया।
आभार गांव के संवैधानिक मूल्यों पर कार्य कर रहे देवीलाल भुरिया, ने जताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here