बांसवाड़ा न्यूज़ राजस्थान से सईद मिर्ज़ा की रिपोर्ट – MP देवास: शहर की वृंदावन कॉलोनी में एक घर में फ्रिज में महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. घर से बदबू आने पर रहवासियों ने बीएनपी थाना पुलिस को सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर की तलाशी के दौरान फ्रिज खोला तो होश उड़ गए. फ्रिज में एक महिला की लाश थी. पुलिस ने एफएसएल की टीम के साथ जांच शुरू की और घर को सील कर दिया है. घटना के 10 घंटे बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है. आरोपी संजय पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है.संजय पाटीदार ने मार्च 2024 में की थी प्रेमिका प्रतिभा प्रजापति की हत्या
देवास SP पुनीत गहलोत ने बताया कि आरोपी संजय पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. किराएदार संजय पाटीदार प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति के साथ लिव इन रिलेशन में पिछले 5 साल से रह रहा था. प्रतिभा शादी के लिए लगातार आरोपी पर दबाव बना रही थी,रास्ते से हटाने के लिए आरोपी संजय पाटीदार ने अपने साथी विनोद दवे के साथ मिलकर प्रतिभा की गला घोंटकर मार्च 2024 में हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद लाश को फ्रिज में रख दिया था. संजय पहले से ही शादीशुदा था. संजय और उसका साथी विनोद दवे इंगोरिया जिला उज्जैन के रहने वाले हैं.मध्य प्रदेश के देवास शहर में एक घर से फ्रिज के अंदर एक महिला का सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. क्या वाक़ई इस कलयुग में मानवता खत्म होती जा रही है इंसानो में,कही ना कही हिन्दू मुस्लिम छोड़कर मानवता को तलाशने की आवश्यकता है,खासकर नेशनल TV न्यूज़ वालों और हमसब को-,क्यों कि दाग लगे है सीने में -हम मुँह देख रहें है आईने में,हालाँकि की इस निर्मम हत्या कांड पर ना कोई विरोध प्रदर्शन , ना ही 5 करोड़ की आर्थिक सहायता,नहीं ही सरकारी नौकरी,की मांग की जाएगी ? क्यों कि अधिकतर हम भारतीयों का खून गर्म सिर्फ सांप्रदायिकता या हिन्दू -मुस्लिम पर ही होता है, शायद ऐसा अधिकतर होता है,आपकी क्या रॉय है ?