मुस्लिम महासंघ धरियावद ने क्रिकेटर सुशीला मीणा एवं शिक्षक मीणा का किया सम्मान

0
89
Banswara News
Banswara News

धरियावद-मुस्लिम महासंघ ब्लॉक धरियावद ने क्रिकेटर सुशीला मीणा किया सम्मान रामेरतालाब की क्रिकेटर सुशीला मीणा एवं उनके गुरु ईश्वरलाल मीणा का निवास पर जाकर इस्तक़बाल कर सम्मान किया है। मुस्लिम महासंघ के प्रदेश सचिव एडवोकेट मोहम्मद हुसैन मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को मुस्लिम महासंघ प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष जफरुल्लाह खान पठान एवं देहात जिलाध्यक्ष सैयद साकिर अली के नेतृत्व में महासंघ के प्रतिनिधियों ने रामेर तालाब की रहने वाली क्रिकेटर सुशीला मीणा का फूलमालाओं से इस्तक़बाल करते हुए शाल ओढ़ाकर व महासंघ का स्मृति चिन्ह भेंट किया है। साथ ही प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक ईश्वरलाल मीणा को साफा बांधकर व फूलमालाओं से इस्तक़बाल किया। इसके साथ ही सुशीला मीणा के माता-पिता का भी फूलमालाओं से इस्तकबाल किया है। इस दौरान महासंघ के प्रतिनिधियों ने सुशीला मीणा को आर्थिक सहयोग भी किया गया। स्वागत सम्मान कार्यक्रम में प्रतिनिधियों ने सुशीला मीणा के क्रिकेट खेल की सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है। इस दौरान महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता सैयद जुबेर अहमद,प्रदेश सचिव एडवोकेट मोहम्मद हुसैन मंसूरी,जिलाध्यक्ष जफरुल्लाह खान पठान,देहात जिलाध्यक्ष सैयद शाकिर अली, एडवोकेट मखमद खान पठान ,नगर अध्यक्ष शराफत खान मेव,अजीज खान, रिटायरमेंट अध्यापक रज्जाक मंसूरी, बाबू भाई कुरेशी,गोगा गमेती मंडल अध्यक्ष गोपाल अंगारी, भांडला लैम्पस अध्यक्ष मेघराज मीणा,पूर्व वार्ड पंच गुलाब पारगी सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे। बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा जुबेर अहमद ने बताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here